Navratna PSU Stock: मल्टीबैगर नवरत्‍न पीएसयू (Navratna PSU) एनबीसीसी लिमिटेड (NBCC Ltd) को मंगलवार (23 अक्टूबर) को एक दिन डबल ऑर्डर मिला है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, सरकारी कंपनी को 1,363.48 करोड़ रुपये के दो कॉन्‍ट्रैक्‍ट मिले हैं. बता दें कि NBCC एक मल्टीबैगर स्टॉक है. एक साल में शेयर 110 फीसदी से ज्यादा उछला है.

NBCC Order Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, नवरत्न पीएसयू की सब्सिडियरी कंपनी HSCC (India) को कुल 1,322.48 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. यह ऑर्डर कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) से हासिल हुआ है. इसके तहत फरीदाबाद स्थित ESIC मेडिकल कॉलेजे एंड हॉस्पिटल 500 अतिरिक्त बेड का कंस्ट्रक्शन करना है. साथ ही, डिपॉजिट मोड बेसिस पर गुरुग्राम के मानेसर में ESIC हॉस्पिटल में 500 बेड का कंस्ट्रक्शन करना है.

ये भी पढ़ें- प्लास्टिक कंपनी ने किया 500% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में मुनाफा 15% घटा, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट

इसके अलावा, NBCC को भारत सरकार के एसटी एवं एससी विकास, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग से ओडिशा के कालाहांडी के जयपटना, धामनपुर और बालासोर के बोगराई में स्कूल के अपग्रेडेशन, होस्टल कंस्ट्रक्शन का ऑर्डर मिला है. यह कॉन्ट्रैक्ट 41 करोड़ रुपये का है.

NBCC Share History

शेयर बाजार की भारी गिरावट में नवरत्न पीएसयू NBCC भी मंगलवार (13 अक्टूबर) टूट गया. स्टॉक में कमजोर शुरुआत हुई और मार्केट की गिरावट के साथ शेयर 5.70 फीसदी फिसल गया. 23 अक्टूबर 2024 को शेयर 96.70 पर बंद हुआ. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो NBCC एक मल्‍टीबैगर रहा है. शेयर बीते 6 महीने में 16 फीसदी और  इस साल अब तक 80 फीसदी उछला है. पिछले 1 साल में शेयर ने करीब 110 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि बीते 2 वर्ष में यह 350 फीसदी चढ़ा है.

ये भी पढ़ें- Agri Business Idea: महंगाई के बीच खोलें प्याज स्टोरेज हाउस, सरकार दे रही 75% सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)