Navratna PSU को एक साथ मिले 3 ऑर्डर, सालभर में 127% दिया रिटर्न, स्टॉक पर रखें नजर
Navratna PSU Stock: शेयर बाजार को दी जानकारी में NBCC ने बताया कि उसे 235.46 करोड़ रुपये वैल्यू कई ऑर्डर मिले हैं.
Navratna PSU Stock: नवरत्न पीएसयू एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड ने बड़ी जानकारी दी है. शेयर बाजार को दी जानकारी में NBCC ने बताया कि उसे 235.46 करोड़ रुपये वैल्यू कई ऑर्डर मिले हैं. नवरत्न कंपनी (Navratna Company) का स्टॉक 1 नवंबर को 2.96 फीसदी बढ़कर 99.97 रुपये पर बंद हुआ है. एक साल में शेयर ने निवेशकों को 127 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है.
NBCC Order Details: ₹235.46 के मिले 3 ऑर्डर
स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, नवरत्न पीएसयू (Navratna PSU) एनबीसीसी को 3 ठेके मिले हैं. पहला कॉन्ट्रैक्ट, जिसकी कीमत ₹44 करोड़ है, वाराणसी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय में एक बहुउद्देशीय परीक्षा हॉल सह इनोवेशन सेंटर्स के कंस्ट्रक्शन के लिए है. वहीं, दूसरा ऑर्डर, जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपये है, वाराणसी में ही सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में पाणिनी भवन/शैक्षणिक ब्लॉक की मरम्मत और नवीनीकरण से संबंधित है. जबकि तीसरा और सबसे बड़ा कॉन्ट्रैक्ट, जिसकी कीमत ₹186.46 करोड़ है, हरियाणा के गुरुग्राम में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (PowerGrid) के कॉर्पोरेट ऑफिस बिल्डिंग के नवीनीकरण के लिए है.
बता दें कि 10 अक्टूबर, 2024 को NBCC की सब्सिडियरी कंपनी, हिंदुस्तान स्टीलवर्क्स कंस्ट्रक्शन लिमिटेड (HSCL) ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में गोंडवाना विश्वविद्यालय के परिसर विकास के लिए लगभग ₹1,000 करोड़ का वर्क ऑर्डर मिला था. इसके बाद 22 अक्टूबर, 2024 को एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई, जब एनबीसीसी की एक अन्य सहायक कंपनी एचएससीसी (इंडिया) लिमिटेड को अस्पताल निर्माण के लिए लगभग ₹1,322.48 करोड़ के वर्क ऑर्डर मिले. 28 अक्टूबर, 2024 को, NBCC ने गोवा में पुनर्विकास परियोजनाओं के अधिग्रहण की घोषणा की, जिसकी वैल्यू लगभग ₹1,726 करोड़ है.
NBCC Share: सालभर में 127% रिटर्न
नवरत्न पीएसयू स्टॉक (Navratna PSU Stock) की परफॉर्मेंस देखें तो इस साल अब तक स्टॉक में 83 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. बीते एक साल में शेयर में 127 फीसदी बढ़ चुका है. एक हफ्ते में स्टॉक 14 फीसदी तक चढ़ा है. हालांकि, दो हफ्ते में 7 फीसदी, एक महीने में 17 फीसदी और 3 महीने में 16 फीसदी लुढ़का है. पिछले 2 वर्ष में शेयर ने करीब 350 फीसदी रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)