Navratna PSU Stock: बाजार बंद होने के बाद नवरत्न कंपनी NBCC ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में बड़ा ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है. कंपनी को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से 10000 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट डेवलप करने का ऑर्डर मिला है. आज यह यह शेयर सवा दो फीसदी की गिरावट के साथ 139 रुपए (NBCC Share Price Today) के स्तर पर बंद हुआ. यह एक मल्टीबैगर PSU Stock है जिसने छह महीने में करीब 200 फीसदी और एक साल में 300 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.

NBCC Order Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, NBCC Ltd को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से 5 बड़े प्रोजेक्ट्स को डेवलप करने की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है. इन प्रोजेक्ट्स की वैल्यु 10000 करोड़ रुपए है. ये सभी प्रोजेक्ट्स आम्रपाली ग्रुप के हैं. दो दिनों की तेजी के बाद यह शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ. गुरुवार को जब बाजार खुलेगा तो इस स्टॉक में एक्शन दिख सकता है. 

किन 5 प्रोजेक्ट्स को डेवलप करने की मंजूरी मिली है?

1. Centurian Park, GH-05, Sector Tech Zone-IV, Greater Noida

2. Golf Homes, GH-02, Sector-4, Greater Noida

3. Leisure Park, GH-01, Tech Zone-IV, Greater Noida

4. Leisure Valley, GH-02, Tech Zone-IV, Greater Noida

5. Dream Valley, GH-09, Tech Zone-IV, Greater Noida

NBCC Share में इन दिनों काफी हलचल है

NBCC एक मल्टीबैगर शेयर है. यह शेयर 139 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. बजट ऐलान के बाद 5 फरवरी को यह स्टॉक 176 रुपए के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था. उसके बाद शेयर में लगातार हलचल है. पिछले हफ्ते के करेक्शन में यह शेयर 13 फरवरी को 120 रुपए तक फिसल गया था. उसके बाद यह फिर 147 रुपए के स्तर तक पहुंचा. ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली देखी जा रही है. ऐसे में निवेशकों को संभल कर रहने की जरूरत है.

NBCC Share Price History

NBCC का शेयर 139 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 176 रुपए और लो 31 रुपए है. क्लोजिंग आधार पर पिछले एक हफ्ते में साढ़े छह फीसदी की तेजी है. दो हफ्ते में 12 फीसदी टूटा है. एक महीने के आधार पर 37 फीसदी, इस साल अब तक 70 फीसदी, तीन महीने में 107 फीसदी, छह महीने में 195 फीसदी और एक साल में 320  फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)