बाजार बंद होने से पहले Navratna PSU को मिला बड़ा ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर; 6 महीने में 120% रिटर्न
Navratna PSU bags Big Order: यह ऑर्डर NBCC की सब्सिडियरी को असम में अस्पताल बनाने के लिए मिला है. सोमवार (15 जनवरी) को NBCC का शेयर बढ़त के साथ 91.70 के लेवल पर बंद हुआ. NBCC का स्टॉक का शेयर इस साल निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है.
Navratna PSU bags Big Order: कंस्ट्रक्शन सेक्टर की सरकारी नवरत्न कंपनी (PSU Company) NBCC को बाजार बंद होने से पहले बड़ा ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर NBCC की सब्सिडियरी को असम में अस्पताल बनाने के लिए मिला है. सोमवार (15 जनवरी) को NBCC का शेयर बढ़त के साथ 91.70 के लेवल पर बंद हुआ. NBCC का स्टॉक का शेयर इस साल निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. बीते 6 महीने में ही यह 120 फीसदी उछल चुका है.
NBCC को ₹76.6 करोड़ का ऑर्डर
NBCC ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि उसकी फुली ओन्ड सब्सिडियरी HSCC (India) लिमिटेड को असम में 100 बेड के अस्पताल बनाने के लिए ऑर्डर मिला है. यह कॉन्ट्रैक्ट 24 महीने में पूरा करना है.
NBCC का शेयर उछला
ऑर्डर मिलने के बाद NBCC के शेयर में तेजी देखने को मिली. सोमवार को कारोबारी सेशन में स्टॉक ने 0.33 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई. 15 जनवरी 2024 को शेयर 91.70 के भाव पर बंद हुआ था. NBCC ने इस साल निवेशकों को जोरदार कमाई कराई है. यह स्टॉक पिछले छह महीने में पैसा डबल कर चुका है. निवेशकों को इस दौरान 120 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला. इस साल अब तक का रिटर्न भी 130 फीसदी से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)