Navratna PSU ने ₹828 करोड़ की कामर्शियल इन्वेंट्री बेची, स्टॉक में हलचल; 6 महीने में 150% रिटर्न
Navratna PSU Stock: सरकारी सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर की नवरत्न कंपनी ने शुक्रवार (1 मार्च) को नई दिल्ली में एक कॉमर्शियल इन्वेंट्री बेची है. इस खबर के बाद शेयर में हलचल देखने को मिली है.
Navratna PSU Stock: सरकारी सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर की नवरत्न कंपनी NBCC की ओर से बड़ी खबर आई है. कंपनी ने शुक्रवार (1 मार्च) को नई दिल्ली में एक कॉमर्शियल इन्वेंट्री बेची है. इस खबर के बाद शेयर में हलचल देखने को मिली है. इस PSU Stock में हरे निशान में कारोबार शुरू हुआ लेकिन बाद दबाव देखने को मिला. दोपहर 12.50 के करीब शेयर 134.8 रुपये (NBCC Share Price Today) के स्तर पर कारोबार कर रहा था. यह एक मल्टीबैगर शेयर है और पिछले छह महीने में इस स्टॉक ने निवेशकों को 150 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
NBCC: ₹828 करोड़ की डील
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, NBCC ने नैरोजी नगर, नई दिल्ली स्थिति वर्ल्ट ट्रेड सेंटर में कॉमर्शियल स्पेस की बिक्री के लिए 24वीं ऑक्शन किया. कंपनी ने कुल करीब 2.05 लाख वर्ग फुट की अनसोल्ड कॉमर्शियल इन्वेंट्री बेची है. इस बिक्री की वैल्यू 827;78 करोड़ रुपये है. इसमें से 0.53 लाख वर्ग फुट स्पेस के बिक्री वैल्यू 222.35 करोड़ रुपये है. यह स्पेस प्राइवेट कंपनियों को बेचा गया. अबतक कंपनी ओपन ई-ऑक्शन के जरिए 10,676 करोड़ रुपये में 26.45 लाख वर्ग फुट अनसोल्ड कॉमर्शियल इन्वेंट्री बेच चुकी है.
NBCC Share Price History
NBCC स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 176.50 रुपए है जो कंपनी ने 5 फरवरी को बनाया था. यह ऑल टाइम हाई भी है. उसके मुकाबले यह शेयर अब तक 24-25% करेक्ट हो चुका है. इस हफ्ते शेयर में करीब 8 फीसदी की गिरावट आई है. इस साल अब तक 65 फीसदी, तीन महीने में 90 फीसदी, छह महीने में 150 फीसदी और एक साल में 300 फीसदी से ज्यादा मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)