बाजार बंद होने से पहले Navratna PSU ने किया डिविडेंड का ऐलान, Q3 मुनाफा 294% बढ़ा; ऑल टाइम हाई पर स्टॉक
Navratna PSU EIL Results: Navratna PSU कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए निवेशकों को प्रति शेयर 40 फीसदी अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है. नतीजों के चलते स्टॉक में जोरदार तेजी देखी गई. इंट्राडे में शेयर 15 फीसदी से ज्यादा उछलकर नए हाई पर पहुंच गया.
Navratna PSU EIL Results: डिजाइन एंड इंजीनियरिंग सेक्टर नवरत्न कंपनी इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (EIL) ने शुक्रवार को अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही के नतीजे जारी किए. कंपनी को तीसरी तिमाही में (Q3FY24) में 63 करोड़ रुपये का कंसो नेट प्रॉफिट हुआ है. कंपनी की इनकम भी बढ़ी है. Navratna PSU कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए निवेशकों को प्रति शेयर 40 फीसदी अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है. नतीजों के चलते स्टॉक में जोरदार तेजी देखी गई. इंट्राडे में शेयर 15.6 फीसदी से ज्यादा उछलकर नए हाई पर पहुंच गया.
EIL Q3 Results: मुनाफा 294% उछला
नवरत्न पीएसयू कंपनी इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (EIL) ने शेयर बाजार को बताया कि तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी का कंसो नेट प्रॉफिट 294 फीसदी बढ़कर 63 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 16 करोड़ रुपये था. दिसंबर 2023 तिमाही में कंपनी की कंसो इनकम बढ़कर 868 करोड़ रुपये हो गई. दिसंबर 2022 तिमाही में कंपनी की कुल इनकम 868 करोड़ रुपये थी. कंपनी का कामकाजी मुनाफा (EBITDA) 49.7 करोड़ से बढ़कर 50.1 करोड़ (YoY) हो गया. वहीं, मार्जिन 5.9% से घटकर 5.8% रह गया.
EIL Dividend: ₹2 प्रति शेयर डिविडेंड देगी कंपनी
इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (EIL) ने Q3 नतीजों के साथ अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. Navratna PSU ने शेयरधारकों को 2 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड देगी. शेयर की फेस वैल्यू 4 रुपये है. इस तरह शेयरधारकों को प्रति शेयर 40 फीसदी की इनकम डिविडेंड से होगी. कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 12 फरवरी 2024 है. वहीं, डिविडेंड का भुगतान 23 फरवरी 2024 या इससे पहले कर दिया जाएगा.
EIL Share Price History
इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (EIL) के स्टॉक्स में शुक्रवार (2 फरवरी) को जबरदस्त उछाल देखा गया. इंट्राडे में शेयर 15.6 फीसदी उछलकर 273.90 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. कारोबारी सेशन के आखिर में स्टॉक 6.31 फीसदी की बढ़त के साथ 251.85 पर सेटल हुआ. बीते एक साल में इस सरकारी शेयर में निवेशकों को 201 फीसदी और 6 महीने में 73 फीसदी का दमदार रिटर्न मिल चुका है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)