नवरत्न पावर डिस्ट्रीब्यूशन एंड जेनरेश कंपनी एनएलसी इंडिया (Navratna Power Company) ने राजस्थान को 300 मेगावाट सौर ऊर्जा (solar power) की आपूर्ति के लिए करार किया है. इस पीएसयू कंपनी ने कहा कि CPSU scheme के तहत राजस्थान ऊर्जा विकास निगम को 25 साल तक 300 मेगावाट सौर ऊर्जा की आपूर्ति करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया है.

2023 तक क्षमता 4 गुना से अधिक करने का प्लान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक बयान के अनुसार, NLC India की फिलहाल 1,421 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा (Renewable Energy) क्षमता है. कंपनी की 2030 तक 6,031 मेगावाट क्षमता स्थापित करने की योजना है. इसमें कहा गया कि एनएलसी इंडिया ने राजस्थान में सीपीएसयू योजना के तहत 300 मेगावाट सौर ऊर्जा आपूर्ति करने के लिए राजस्थान ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के साथ दीर्घकालिक बिजली उपयोग समझौता किया है. 

बीकानेर में चल रहा है काम

कंपनी ने प्रतिस्पर्धी बोली के माध्यम से भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (IREDA) द्वारा शुरू की गई सीपीएसयू योजना (CPSU Scheme) के दूसरे चरण के तीसरे चरण में 510 मेगावाट सौर परियोजना क्षमता हासिल की है. राजस्थान के बीकानेर जिले के बरसिंगसर में 300 मेगावाट की सौर परियोजना क्षमता का कार्यान्वयन चल रहा है. 

NLC India Share Price

हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में यह स्टॉक 1.6 फीसदी की गिरावट के साथ 123.30 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का  हाई 139.25 रुपए और लो 65 रुपए है. एक हफ्ते में स्टॉक में 7 फीसदी की गिरावट आई है. एक महीने में करीब 5 फीसदी, तीन महीने में 43 फीसदी, इस साल अब तक 43 फीसदी, एक साल में 71 फीसदी और तीन साल में 131 फीसदी का उछाल आया है.