Navratna Defence PSU पर आया बड़ा अपडेट, इंडियन कोस्टगार्ड्स के लिए नए जहाजों का निर्माण शुरू, शेयर पर रखें नजर
Mazagaon Dockyard Shipbuilders Limited Update:नवरत्न डिफेंस पीएसयू मझगांव डॉकयॉर्ड शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने इंडियन कोस्टगार्ड के लिए 14 तेज गश्ती जहाजों (FPV) में से पहले जहाज का निर्माण शुरू कर दिया है.
Mazagaon Dockyard Shipbuilders Limited Update: नवरत्न डिफेंस पीएसयू मझगांव डॉक लिमिटेड पर बाजार बंद होने के बाद बड़ा अपडेट आया है. कंपनी ने इंडियन कोस्टगार्ड के लिए 14 तेज गश्ती जहाजों (FPV) में से पहले जहाज का निर्माण शुरू कर दिया है. इसके साथ ही, अगली पीढ़ी के अपतटीय गश्ती जहाजों (NGOPV) के दूसरे जहाज का भी निर्माण शुरू किया गया है. कंपनी ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है. गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान मझगांव डॉक लिमिटेड का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ है.
तेज गश्ती जहाजों के प्रोजेक्ट की लागत 1070.47 करोड़ रुपए
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक एमडीएल ने भारतीय तटरक्षक बल के साथ कुल 14 तेज गश्ती जहाजों के डिजाइन, निर्माण और सप्लाई के लिए कॉन्ट्रैक्ट किया है. इस प्रोजेक्ट की लागत 1070.47 करोड़ रुपये है. हर एकजहाज में वॉटरजेट प्रपल्शन ड्राइव होगा, जो 33 समुद्री मील से ज्यादा की स्पीड हासिल करने में सक्षम होगा. ये जहाज समुद्र के किनारे में गश्त और मछली पालन की सुरक्षा के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे.
साल 2026 और साल 2027 में होगी जहाजों की डिलीवरी
मझगांव डॉक ने भारतीय तटरक्षक बल के साथ कुल छह अगली पीढ़ी के अपतटीय गश्ती जहाजों के डिजाइन, निर्माण और सप्लाई के लिए अनुबंध किया है. इस प्रोजेक्ट की कीमत 1614.89 करोड़ रुपये है. हर जहाज 23 समुद्री मील से ज्यादा की गति हासिल करने में सक्षम होगा. 14 तेज गश्ती जहाजों का पहला जहाज मार्च 2026 में डिलीवरी के लिए निर्धारित है. वहीं, पहले एनजीओपीवी की डिलीवरी जुलाई 2027 में और दूसरे एनजीओपीवी की डिलीवरी दिसंबर 2027 में निर्धारित की गई है.
लाल निशान पर बंद हुआ शेयर, सालभर में दिया 136.22% रिटर्न
गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान मझगांव डॉक लिमिटेड का शेयर 1.27% या 64.65 अंकों की गिरावट के साथ 5039.20 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर मझगांव डॉक का शेयर 0.90 % या 45.70 अंक टूटकर 5,055 रुपए पर बंद हुआ है. इस साल कंपनी का शेयर 120.77% तक चढ़ चुका है. नवरत्न डिफेंस पीएसयू का 52 वीक हाई 5,860 रुपए और 52 वीक लो 1,795.40 रुपए है. पिछले छह महीने में 27.35% और पिछले एक साल में 136.22% रिटर्न दिया है.