Navratna Defence PSU को ऑर्डर की भरमार, FY24 में अब तक 11380 करोड़ के नए ऑर्डर मिले; निवेशकों की मौज
Navratna Defence PSU भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को वित्त वर्ष 2023-24 में अब तक 11380 करोड़ रुपए का फ्रेस ऑर्डर मिला है. इसमें जुलाई-सितंबर तिमाही में अब तक कंपनी को करीब 3300 करोड़ रुपए के ऑर्डर्स मिले हैं.
Navratna Defence PSU: डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के अच्छे दिन चल रहे हैं. इस नवरत्न कंपनी को जुलाई-सितंबर तिमाही में अब तक करीब 3300 करोड़ रुपए के भारी-भरकम ऑर्डर्स मिले हैं. इसका असर शेयरों पर भी दिख रहा है. बीते हफ्ते यह स्टॉक 133.40 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान 138 रुपए का नया 52 वीक हाई बनाया. 1 जून को यह शेयर 113 रुपए के स्तर पर था. उसके बाद से अब तक यह करीब 18% उछल चुका है.
Q2 में अब तक 3289 करोड़ रुपए के फ्रेस ऑर्डर मिले
BSE की वेबसाइट पर कंपनी की तरफ से एक्सचेंज को शेयर की गई सूचना के मुताबिक, जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी को अब तक 3289 करोड़ रुपए का डिफेंस और नॉन-डिफेंस ऑर्डर्स मिले हैं. इसमें हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड से मिले 1075 करोड़ रुपए का ऑर्डर भी शामिल है. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी को CMS, कंप्यूटर सिस्टम, EW सिस्टम और फ्लीट सपोर्ट शिप्स के लिए कई तरह के सेंसर उपलब्ध करवाने हैं.
FY2024 का ऑर्डर बुक बढ़कर 11380 करोड़ रुपए पर पहुंचा
कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में 3289 करोड़ रुपए का जो फ्रेश ऑर्डर मिल है वह वित्त वर्ष 2023-24 के 8091 करोड़ रुपए के पुराने ऑर्डर्स से अलग है. इस तरह FY2024 में कंपनी का फ्रेश ऑर्डर बुक बढ़कर अब 11380 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है.
रक्षा मंत्रालये से बड़े ऑर्डर की उम्मीद
इसी हफ्ते रक्षा मंत्रालय ने 7800 करोड़ रुपए के रक्षा खरीद की मंजूरी दी है. इसमें MI-17 V5 हेलीकॉप्टर के लिए इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट (EW Suite) की खरीद भी शामिल है. इस ऑर्डर में EW Suite की खरीदारी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स से की की जाएगी. ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा कि Bharat Electronics से करीब 2800-3000 करोड़ रुपए के EW शूट खरीदे जा सकते हैं. ऐसे में आने वाले समय में और फ्रेश ऑर्डर्स मिलने की बड़ी उम्मीद है.
कंपनी क्या करती है
कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, डिफेंस और नॉन-डिफेंस दोनों सेगमेंट में कारोबार करती है. डिफेंस सेगमेंट में कंपनी आर्मी, एयरफोर्स और नेवी, तीनों के लिए काम करती है. कंपनी नेविगेशन सिस्टम, डिफेंस कम्युनिकेशन प्रोडक्ट्स, रडार, इलेक्ट्रॉनिक्स वारफेयर सिस्टम, सिमुलेटर, बैटरीज समेत कई तरह के उपकरण बनाती है. नॉन डिफेंस सेक्टर की बात करें तो कंपनी साइबर सिक्योरिटीज, ई-मोबिलिटी, रेलवे, ई-गवर्नेंस सिस्टम, होमलैंड सिक्योरिटीज, सिविलियन रडार, ट्रंकी प्रोजेक्ट्स, टेलीकॉम सिस्टम, सॉफ्टवेयर सर्विस जैसे काम भी करती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें