Navratna PSU Stock: घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार (20 दिसंबर) को गिरावट दर्ज की गई. गिरते बाजार में नवरत्न कंपनी (Navratna Company) को डबल खुशखबरी मिली. शेयर बाजार को दी जानकारी में एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड (NBCC) बताया कि उसे कुल 298.77 करोड़ रुपये के दो ऑर्डर हासिल हुए हैं. बाजार में कमजोरी के चलते शेयर 1% की गिरावट के साथ 96.14 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.

NBCC Order Details: मिले 2 बड़े ऑर्डर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, गिरते बाजार में एनबीसीसी को महारत्न कंपनी (Maharatna Companay) ऑयल इंडिया लिमिटेड (Oil India Ltd) से 200.60 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इसके तहत नवरत्न कंपनी (Navratna Companay) को असम के दुलियाजान में डिपॉजिटरी वर्क मोड के तहत टर्नकी आधार पर नए OIL अस्पताल का निर्माण करना है. 

नवरत्न पीएसयू को दूसरा ऑर्डर, इसकी सब्सिडियरी HSCC India को मिला है. HSCC India को डायरेक्टर, मेडिकल एजुकेशन रिसर्च (DMER), मुंबई से 98.17 करोड़ रुपये का मिला है. इसके तहत, महाराष्ट्र के चिकित्सा शिक्षा विभाग के तहत 22 सरकारी मेडिकल कॉलेजों और 3 डेंटल कॉलेजों के छात्रों और फैकल्टी के लिए यूनिफाइड प्लेटफॉर्म के रूप में ई-लाइब्रेरी (E-Library) स्थापित करना है.

ये भी पढ़ें- Crop Protection Tips: शीतलहर और पाले से फसलों को बचाएं किसान, बचाव के लिए अपनाएं ये तरीका

इसके पहले, 16 दिसंबर को एनबीसीसी को दो ऑर्डर मिले थे. पहला ऑर्डर छत्तीसगढ़ के आदिवासी और अनुसूचित जाति विभाग से मिला. यह ऑर्डर ₹459.6 करोड़ का है. यह कॉन्ट्रैक्ट छत्तीसगढ़ में बस्तर, सुकमा, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, राजनांदगांव, जशपुर सहित विभिन्न स्थानों पर एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल (Eklavya Model Residential Schools) के कंस्ट्रक्श के लिए है. वहीं, दूसरा ऑर्डर ₹30 करोड़ का है, जो पंडित दीन दयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शारीरिक विकलांग व्यक्ति संस्थान (PDUNIPPD) नई दिल्ली से मिला है. यह कॉन्ट्रैक्ट जयपुर के जामडोली में समग्र क्षेत्रीय केंद्र के स्थायी भवन के कंस्ट्रक्श के लिए है. बता दें कि पिछले सप्ताह, NBCC को चार भारतीय राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और कर्नाटक में ₹9,445 करोड़ की लागत की कई कंस्ट्रक्श प्रोजेक्ट्स मिले.

NBCC Share History: सालभर में 91% रिटर्न

सरकारी कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयर रिटर्न की बात करें तो इस साल शेयर अब तक 76% से ज्यादा बढ़ चुका है. जबकि बीते एक साल में शेयर में 91% का उछाल आया है. पिछले 2 साल में शेयर का रिटर्न 246% और 3 साल में 252% रहा. स्टॉक का 52 वीक हाई 139.90 रुपये है और 52 वीक लो 48.39 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 25,947.00 करोड़ रुपये है.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)