बाजार बंद होने के बाद Navratna Company को मिला डबल ऑर्डर, 2 साल में दिया है 455% रिटर्न
Navratna Company: सरकारी कंस्ट्रक्शन कंपनी NBCC को डबल ऑर्डर मिला है. कंपनी को करीब 1200 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर मिला है. स्टॉक ने 2 साल में 455% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
NBCC Order Details.
NBCC Order Details.
Navratna Company: नवरत्न कंपनी NBCC को बाजार बंद होने के बाद डबल ऑर्डर मिला है. कंपनी को कुल 1198 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. यह शेयर मामूली तेजी के साथ 117 रुपए पर बंद हुआ. यह सिविल कंस्ट्रक्शन की सरकारी कंपनी है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक भी है जिसने 1 साल में 180 फीसदी और दो साल में 455 फीसदी का रिटर्न दिया है.
NBCC Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, NBCC की सब्सिडियरी Hindustan Steelworks Construction Limited को 1000 करोड़ रुपए का ऑर्डर गोंडवाना यूनिवर्सिटी गडचिरौली से मिला है. दूसरा ऑर्डर कंपनी को मिला है जो 198 करोड़ रुपए का है. यह वर्क ऑर्डर SAIL बोकारो स्टील प्लांट से मिला है.
NBCC का ऑर्डर बुक दमदार
NBCC सिविल कंस्ट्रक्शन की कंपनी है. 1960 में इस कंपनी की स्थापना भारत सरकार की तरफ से की गई थी. वर्तमान में इसे नवरत्न का दर्जा मिला हुआ है. यह कंपनी PMC यानी प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी, EPC यानी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट डेवलपमेंट का काम करती है. 31 मार्च 2024 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 52242 करोड़ रुपए का था. कंपनी का मार्केट कैप 31600 करोड़ रुपए के करीब है.
NBCC Share Price History
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
NBCC का शेयर 28 अगस्त को 140 रुपए पर पहुंच गया था जो इसका ऑल टाइम हाई है. अभी यह शेयर 117 रुपए पर है. पिछले एक महीने में शेयर में 3 फीसदी और तीन महीने में 7 फीसदी की गिरावट आई है. पिछले छह महीने में स्टॉक ने 28 फीसदी, इस साल अब तक 115 फीसदी, एक साल में 185 फीसदी और दो साल में 455 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह एक मल्टीबैगर PSU Stock है.
04:29 PM IST