Multibagger Navratna PSU bags Big Order: सिविल कंस्‍ट्रक्‍शन सेक्‍टर की नवरत्‍न सरकारी कंपनी (Navratna PSU) NBCC को दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation Ltd) से बड़ा ऑर्डर मिला है. NBCC ने शुक्रवार (29 दिसंबर) को स्‍टॉक एक्‍सचेंज को बताया कि उसे दिल्‍ली मेट्रो से 88.90 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. NBCC का स्‍टॉक साल 2023 में निवेशकों के लिए मल्‍टीबैगर साबित हुआ है. बीते एक साल में 100 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न मिला. शुक्रवार को PSU शेयर में मजबूत शुरुआत के बाद मुनाफावसूली देखने को मिली. जिसके चलते स्‍टॉक ऊपरी स्‍तरों से फिसल गया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NBCC ने स्‍टॉक एक्‍सचेंज को बताया कि कंपनी को दिल्‍ली मेट्रो से भुवनेश्वर मेट्रो रेल प्रोजेक्‍ट के अंतर्गत प्रस्तावित स्टाफ क्वार्टर रेजिडेंशियल बिल्डिंग के एग्‍जीक्‍यूशन के लिए प्रोजेक्‍ट मैनेजमेंट कंसल्‍टेंट का ऑर्डर मिला है. कंपनी यह प्रोजेक्‍ट कितने समय में पूरा करेगी, अभी इसकी समय सीमा तय नहीं हुई है. इस कॉन्‍ट्रैक्‍ट का साइज 88.9 करोड़ रुपये है. 

NBCC: 2023 में डबल हुआ निवेश 

दिल्‍ली मेट्रो से बड़ा ऑर्डर मिलने का असर NBCC के शेयर में देखने को मिल सकता है. शुक्रवार को शुरुआती तेजी के बाद मुनाफावसूली के दबाव में शेयर 1 फीसदी से ज्‍यादा फिसल गया. 28 दिसंबर 2023 को शेयर 82.85 के भाव पर बंद हुआ था. NBCC ने इस साल निवेशकों को जोरदार कमाई कराई है. यह स्‍टॉक 2023 में पैसा डबल कर चुका है. निवेशकों को इस दौरान 100 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न मिला. वहीं, 6 महीने का रिटर्न भी 100 फीसदी से ज्‍यादा रहा है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)