Navratna कंपनी को एक दिन में मिले 2 ऑर्डर, 6 महीने में 115% रिटर्न; शुक्रवार को रखें नजर
Navratna Company: नवरत्न कंपनी NBCC को एक ही दिन में दो-दो ऑर्डर मिले हैं. हफ्ते के आखिरी दिन बाजार खुलने पर इस स्टॉक पर नजर रखें. छह महीने में इसने 115 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है.
Navratna Company: नवरत्न कंपनी एनबीसीसी यानी नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन को एक ही दिन में दो-दो ऑर्डर मिले हैं. कंपनी को एक ऑर्डर 98 करोड़ रुपए और दूसरा ऑर्डर 3.13 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. यह शेयर 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 87 रुपए (NBCC Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. इस स्टॉक ने छह महीने में 115 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.
NBCC Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कंपनी को 98 करोड़ रुपए का ऑर्डर नवोदय विद्यालय समिति से मिला है. ये ऑर्डर असम, मेघालय और त्रिपुरा में नवोदय विद्यालय से संबंधित हैं. दूसरा ऑर्डर 3.13 करोड़ रुपए का है. यह सिविल सर्विसेज ऑफिसर्स इंस्टीट्यूट यानी CSOI से मिला है.
NBCC Order Book Details
कंपनी को दनादन ऑर्डर मिल रहे हैं. इससे पहले 29 दिसंबर को 89 करोड़ रुपए का ऑर्डर दिल्ली मेट्रो रेल से मिला था. उससे पहले 27 दिसंबर को 150 करोड़ रुपए का ऑर्डर SAIL से मिला था. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, 1 नवंबर 2023 के आधार पर कंपनी का कंसोलिडेटेड ऑर्डर बुक 55300 करोड़ रुपए का था. FY24 में कंपनी ने उस समय तक 7000 करोड़ का फ्रेश ऑर्डर पाया है.
NBCC Share Price History
NBCC Share गुरुवार को 87 रुपए पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने 90 रुपए का न्यू 52 वीक हाई बनाया. यह स्टॉक इस समय जून 2018 के बाद उच्चतम स्तर यानी 65 महीने के हाई पर है. एक महीने में इस स्टॉक में 11 फीसदी, तीन महीने में 52 फीसदी, छह महीने में 115 फीसदी और एक साल में 120 फीसदी का उछाल आया है.