Navratna Company: नवरत्न कंपनी NBCC को लगातार एक के बाद एक ऑर्डर मिल रहा है. शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसे 1500 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर मिला है. कंपनी को यह ऑर्डर  नेशनल को-ऑपरेटिव डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन  से मिला है. यह शेयर 80 रुपए (NBCC Share Price) पर बंद हुआ. तीन महीने में इस स्टॉक में 42 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ चुका है.

1469 वेयर हाउस बनाएगी कंपनी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, NBCC को NCDC यानी नेशनल को-ऑपरेटिव डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन से 1500 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. इस डील के तहत कंपनी 1469 वेयर हाउस बनाएगी. देश के अलग-अलग राज्यों में इन वेयर हाउसेस का निर्माण किया जाएगा. यह निर्माण लार्जेस्ट ग्रेन स्टोरेज प्लान के तहत किया जाना है. फिलहाल इस ऑर्डर को लेकर किसी तरह की समय सीमा नहीं है.

55300 करोड़ रुपए का ऑर्डर बुक

NBCC को एक के बाद एक ऑर्डर मिल रहे हैं. एक्सचेंज डेटा के मुताबिक,  1 नवंबर 2023 के आधार पर  कंपनी का कंसोलिडेटेड ऑर्डर बुक 55300 करोड़ रुपए और स्टैंडअलोन ऑर्डर बुक 44700 करोड़ रुपए का है. FY24 में कंपनी को कंसोलिडेटिड आधार पर 7000 करोड़ का फ्रेश ऑर्डर 1 नवंबर तक मिले हैं.

NBCC Share Price History

NBCC का शेयर 80 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक का हई 83 रुपए और लो 31 रुपए है. क्लोजिंग आधार पर इस स्टॉक में एक महीने में 18 फीसदी, तीन महीने में 42 फीसदी, छह महीने में 90 फीसदी, इस साल अब तक 106 फीसदी का उछाल आया है. कंपनी का मार्केट कैप 14500 करोड़ रुपए के करीब है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)