Navratna कंपनी एनबीसीसी को विशाखापट्टनम पोर्ट अथॉरिटी से एक बड़ा ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर रिनोवेशन एंड री-फर्बिशमेंट से संबंधित है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में यह शेयर 1.18 फीसदी की गिरावट के साथ 63 रुपए (NBCC Share Price) पर बंद हुआ. 12 अक्टूबर को इस स्टॉक ने 65.35 रुपए का नया 52 वीक हाई बनाया था. कंपनी को लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं. इसी की बदौलत तीन महीने में इस PSU Stock ने 55 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.

80 करोड़ रुपए खा मिला है ऑर्डर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक NBCC को जो ऑर्डर मिला है वह 80 करोड़ रुपए का है.  इससे पहले 3 अक्टूबर को कंपनी को 25.19 करोड़ रुपए का ऑर्डर अली यवर जंग नेशनल इंस्टीट्यूट से मिला था. उससे पहले 21 सितंबर को कंपनी को SAIL से 100 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था.

NBCC Share Price History

इस नवरत्न कंपनी के प्रदर्शन की बात करें तो बीते हफ्ते इसने 3.19 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक महीने में 12 फीसदी, तीन महीने में 55 फीसदी, छह महीने में 62 फीसदी, इस साल अब तक 65 फीसदी, एक साल में 107 फीसदी और तीन साल में 175 फीसदी का रिटर्न दिया है.

NBCC  क्या करती है?

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, NBCC को नवरत्न का दर्जा मिला है. इसका मुख्य रूप से 3 वर्टिकल है. पहला प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी (PMC), दूसरा EPC यानी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन और तीसरा वर्टिकल रियल एस्टेट से जुड़ा है. कंपनी के पास 93% कामकाज PMC वर्टिकल से आता है. कंपनी का कामकाज भारत के अलावा, लिबिया, इराक, यमन, नेपाल, मॉरिशस, टर्की, बोत्सवाना में फैला हुआ है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें