NLC India: सार्वजनिक क्षेत्र की एनएलसी इंडिया लिमिटेड (NLC India) की रिन्युएबल एनर्जी यूनिट ने असम में 1,000 मेगावाट की सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के विकास के लिए असम बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड (APDCL) के साथ एक ज्वाइंट वेंचर समझौता किया है.  शुक्रवार (10 जनवरी) को एनएलसी इंडिया का शेयर 2 फीसदी की गिरावट के साथ 240 रुपये पर बंद हुआ.

NLC India: ज्वाइंट वेंचर में कितनी हिस्सेदारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एनएलसी इंडिया ने शनिवार को एक बयान में कहा कि यह समझौता एनएलसी इंडिया रिन्यूएबल्स लिमिटेड (NIRL) और एपीडीसीएल (APDCL) के बीच हुआ है. इस ज्वाइंट वेंचर में एनआईआरएल की 51% हिस्सेदारी होगी, जबकि एपीडीसीएल के पास 49% हिस्सेदारी होगी.

ये भी पढ़ें- ₹9100 तक जाएगा ये मल्टीबैगर स्टॉक, ब्रोकरेज ने दी BUY की रेटिंग, सालभर में दिया 156% रिटर्न

25 वर्षों के बिजली खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे

समझौते के अनुसार, NIRL रिन्युएबल एनर्जी प्रोजेक्ट डेवलपमेंट में अपनी विशेषज्ञता लाएगी जबकि एपीडीसीएल भूमि अधिग्रहण, नियामकीय अनुमोदन और बिजली निकासी के बुनियादी ढांचे की सुविधा प्रदान करेगी. इन प्रोजेक्ट्स से पैदा होने वाली समूची बिजली के लिए असम की बिजली वितरण कंपनियों के साथ 25 वर्षों के बिजली खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे.

एनआईआरएल (NIRL) के चेयरमैन प्रसन्न कुमार मोटुपल्ली ने कहा, यह पहल न केवल असम के लिए ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करेगी, बल्कि हरित रोजगार सृजन और राज्य के स्थिरता सूचकांक को बढ़ाकर सामाजिक-आर्थिक विकास को भी गति देगी. ज्वाइंट वेंचर का उद्देश्य रिन्युएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स का विकास करके असम की बढ़ती ऊर्जा मांगों को पूरा करना, किफायती एवं विश्वसनीय बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना और राज्य की दीर्घकालिक ऊर्जा सुरक्षा में योगदान देना है.

ये भी पढ़ें- मोतीलाल ओसवाल के 10 दमदार स्टॉक्स, 49% रिटर्न के लिए BUY की सलाह

NLC India Share History

NLC India शेयर का 52 वीक हाई 311.65 रुपये है, जो इसने 16 जुलाई 2024 को बनाया था. 52 वीक लो 193 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 33,307.01 करोड़ रुपये है. एक साल में शेयर 4 साल का मामूली रिटर्न रहा. हालांकि, बीते 2 वर्ष में शेयर ने 196 फीसदी और पिछले 3 वर्ष में 281 फीसदी का रिटर्न दिया है.