Q3 में आठ फीसदी बढ़ा NSE का मुनाफा, आय में भी आया उछाल, सोमवार को शेयर पर रखें खास नजर
NSE Q3 Results: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने बाजार बंद होने के बाद चालू तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ आठ फीसदी तक बढ़ गया है. जानिए इस तिमाही कंपनी के नतीजे.
NSE Q3 Results: देश के सबसे अग्रणी स्टॉक एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने शनिवार को बताया कि दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही के दौरान उसका एकीकृत शुद्ध लाभ आठ प्रतिशत बढ़ गया है. यही नहीं, एनएसई ने एक बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष (2023-24) की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में परिचालन से एकीकृत आय भी 25 फीसदी से अधिक है. स्टॉक एक्सचेंज ने बाजार बंद होने के बाद ये जानकारी दी है.
NSE Q3 Results: शुद्ध मुनाफा 1975 करोड़ रुपए, इंटीग्रेटेड इनकम 3517 करोड़ रुपए
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का चालू वित्त वर्ष ने अक्टूबर से दिसंबर तक की तिमाही में शुद्ध मुनाफा 1,975 करोड़ रुपये हो गया है. एनएसई ने एक बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष (2023-24) की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में ऑपरेशन्स से इंटीग्रेटेड इनकम 3,517 करोड़ रुपये रही. ये पिछले वित्तीय वर्ष की समान तिमाही पर 25 प्रतिशत अधिक है. बयान के मुताबिक कुल आय को ट्रेडिंग के अलावा सूचीबद्धता, सूचकांक सेवाओं और आंकड़ा सेवाओं से समर्थन मिला.
NSE Q3 Results: सरकारी खजाने में जमा किए 28,311 करोड़ रुपए, एकल आधार पर शुद्ध लाभ 1,377 करोड़ रुपए
एनएसई ने बताया कि समीक्षाधीन तीसरी तिमाही में एकल आधार पर शुद्ध लाभ 1,377 करोड़ रुपये रहा. पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 1,568 करोड़ रुपये था. चालू वित्त वर्ष से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने 28,311 करोड़ रुपए सरकारी खजाने में जमा किए हैं. इसमें सिक्युरिटी ट्रांजेक्शन टैक्स 23,137 करोड़ रुपए, इनकम टैक्स 1490 करोड़ रुपए, स्टांप ड्यूटी 1456 करोड़ रुपए, जीएसटी 1257 करोड़ रुपए और सेबी के चार्ज 791 करोड़ रुपए है.
औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम (ADTVs) के मोर्चे पर कैश मार्केट में रोजाना 80,512 करोड़ रुपए का डेली ट्रेड हुआ है. इसमें सालाना आधार पर 50 फीसदी की ग्रोथ हुई थी. इक्विटी फ्यूचर्स में औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम 1 लाख 31 हजार करोड़ रुपए थी. इसमें सालाना आधार पर 18 फीसदी का उछाल आया है. इक्विटी ऑपेशन में 56,707 करोड़ रुपए औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम है, जो सालाना आधार पर 28 फीसदी ज्यादा है.