Knowledge Marine Order Details: सोमवार को ड्रेजिंग सर्विसेज देने वाली स्मॉलकैप कंपनी नॉलेज मरीन एंड इंजीनियरिंग वर्क्स लिमिटेड (Knowledge Marine & Engineering Works) के शेयर पर नजर रखें. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, स्मॉलकैप मरीन इंफ्रा कंपनी को 96 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल हुआ है. 6 दिसंबर को शेयर 1.28 फीसदी की गिरावट के साथ 2339.60 रुपये पर बंद हुआ है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. 3 साल में शेयर ने निवेशकों को 1520 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है.

Knowledge Marine Order: ₹96 करोड़ का ऑर्डर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, नॉलेज मरीन एंड इंजीनियरिंग वर्क्स को V.O. Chidambaranar Port से एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. इस ऑर्डर की वैल्यू ₹ 96,24,42,578 करोड़ रुपये है. इसके तहत कंपनी को 60T और उससे अधिक की बोलार्ड पुल क्षमता वाले एक Azimuth Stern Drive (ASD) टग की आपूर्ति, मैनिंग, संचालन और रखरखाव शामिल है.

ये भी पढ़ें- SBI MF की नई स्कीम, ₹5000 से शुरू कर सकते हैं निवेश; जानिए खास बातें

बता दें कि Knowledge Marine एक मरीन कॉन्ट्रैक्टर और शिपबिल्डर है, जो अलग-अलग बंदरगाहों पर ड्रेजिंग, समुद्री जहाजों का स्वामित्व और संचालन, मरीन इंफ्रास्ट्रक्रच का रखरखाव, जहाज संचालन के लिए तकनीकी समाधान प्रदान करना और हाइड्रोग्राफिक और मैग्नेटोमीटर सर्वेक्षण आयोजित करने जैसी सेवाएं प्रदान करती है.

दिग्गज निवेशक की 2.78% हिस्सेदारी

Knowledge Marine शेयर, दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में शामिल है. 30 सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही तक आशीष कचोलिया के पास कंपनी के 3,00,000 शेयर या 2.78% हिस्सेदारी है.

Knowledge Marine Share: 2 साल में 165% रिटर्न

मरीन इंफ्रा स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो इसने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. पिछले 3 साल में शेयर ने अपने शेयरधारकों को 1520% का रिटर्न दिया है. जबकि बीते 2 साल में शेयर का रिटर्न 165% रहा. इस साल शेयर अब तक 56% चढ़ चुका है. वहीं, पिछले एक साल में स्टॉक में 68% की तेजी दर्ज की गई है. स्टॉक का 52 वीक हाई 2483.05 रुपये और 52 वीक लो 1005 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 2,527 करोड़ रुपये है.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)