Railway Stock: मल्टीबैगर रेलवे कंपनी टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड के लिए गुड न्यूज है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा कि उसे रेलवे बोर्ड से (Railway Board) 1909,04,82,500 रुपये का ऑर्डर मिला है. 7 मार्च को शेयर 0.93 फीसदी की बढ़त के साथ 899.20 रुपए (Titagarh Rail Systems Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. मल्टीबैगर स्टॉक ने 1 साल में 295 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Titagarh Rail Systems Order Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Titagarh Rail Systems को रेलवे बोर्ड से 4,463 बीओएसएम वैगनों ( BOSM Wagons) के निर्माण और आपूर्ति के लिए ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर की वैल्यू 1,909 करोड़ रुपये है. टीटागढ़ भी डिविडेंड देने वाले शेयरों में से एक है.

ये भी पढ़ें- PepsiCo की बॉटलर कंपनी ने दिया बिजनेस अपडेट, सालभर में शेयर दे चुका है 110% रिटर्न, सोमवार को रखें नजर

Titagarh Rail share price

BSE पर टीटागढ़ रेल (Titagarh Rail) के शेयर का भाव 899.20 है. इसका मार्केट कैप 12,109.87 करोड़ रुपये है. स्टॉक का 52 वीक हाई 1,249 और लो 223.30  है.  इस स्टॉक में एक हफ्ते में 9 फीसदी और एक महीने में करीब 12 फीसदी की गिरावट आई है. 6 महीने में स्टॉक 14 फीसदी और 1 साल में 295 फीसदी का रिटर्न दिया है. 2 साल का रिटर्न 938 फीसदी और तीन साल का रिटर्न 1571 फीसदी है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)