Defence PSU Stock: मंगलवार को बाजार बंद होते ही  'मिनीरत्न डिफेंस पीएसयू' (Miniratna Defence PSU) पर बड़ी खुशखबरी मिली है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुातबिक, मल्टीबैग डिफेंस पीएसयू को रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) से 83.51 करोड़ रुपये मूल्य के 50 टन के ट्रेलर का महत्वपूर्ण ऑर्डर मिला है. 10 दिसंबर को शेयर 0.64% की गिरावट के साथ 4363 रुपये पर बंद हुआ. बता दें कि यह मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक (Defence Stock) है. इसने निवेशकों को 2 साल में 184% का बंपर रिटर्न दिया है.

BEML: ₹83.51 करोड़ का ऑर्डर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, सरकारी डिफेंस कंपनी बीईएमएल लिमिटेड (BEML Ltd) को रक्षा मंत्रालय से 50 टन के ट्रेलर का बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. इस ऑर्डर की कुल वैल्यू 83.51 करोड़ रुपये है. यह ऑर्डर भारत के डिफेंस इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए एडवांस, स्वदेशी उत्पादों को वितरित करने में बीईएमएल की ताकत और क्षमता को दर्शाता है. 

ये भी पढ़ें- 15 दिन में तगड़ा रिटर्न, खरीद लें ये 5 Stocks

50-Ton Trailer की खासियतें

50 टन  हैवी-ड्यूटी ट्रेलर विशेष रूप से युद्धक टैंकों के ट्रांसपोर्टेशन के लिए डिजाइन किया गया है और इसमें चुनौतीपूर्ण इलाकों में स्थायित्व और मजबूती के लिए 12 ट्विन व्हील लगे हैं. 50 टन की पेलोड क्षमता के साथ, ट्रेलर को बीईएमएल एचएमवी 8x8 वाहन द्वारा खींचने के लिए डिजाइन किया गया है. विशेष रूप से, इसमें एडवांस फीचर्स शामिल हैं, जैसे कि दोनों दिशाओं में 55 डिग्री रोटेशन के लिए स्टीयरेबल टर्नटेबल, ट्विन-लाइन एयर ब्रेक सिस्टम, आपातकालीन ब्रेक और यांत्रिक रूप से संचालित पार्किंग ब्रेक.

ऑर्डर मिलने की खबर पर बीईएमएल (BEML) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर शांतनु रॉय ने कहा, हमें यह ऑर्डर मिलने पर गर्व है और हमें विश्वास है कि हम बड़े पैमाने पर स्वदेशी उत्पाद बनाने में सक्षम हैं. यह कॉन्ट्रैक्ट डिफेंस सेक्टर को सपोर्ट देने में हमारी बढ़ती भूमिका का प्रमाण है और हम अपने योगदान को और भी आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं.

ये भी पढ़ें- Construction कंपनी पर बड़ा अपडेट, ₹763.1 करोड़ का मिला ऑर्डर, शेयर पर रखें नजर

यह ऑर्डर भारत के डिफेंस सेक्टर में एक प्रमुख भागीदार के रूप में BEML की प्रतिष्ठा को और मजबूत करता है और अत्याधुनिक, स्वदेशी समाधानों के माध्यम से राष्ट्रीय हितों का समर्थन करने के लिए इसकी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है. यह भारतीय सेना और व्यापक डिफेंस इकोसिस्टम की क्षमताओं को आगे बढ़ाने में BEML की भूमिका को भी मजबूत करता है.

BEML Share Price: 2 साल में 184% रिटर्न

स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो इस साल शेयर अबतक 54% तक पढ़ चुका है. वहीं, पिछले एक साल में शेयर ने 78% और 2 वर्ष में 184 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई 5,489.15 रुपये और 52 वीक लो 2,432.25 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 18,169.50 करोड़ रुपये है.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)