मोबीकॉम 2018: मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान, 2019 तक लोगों को मिलेगी ये सुविधा
मुकेश अंबानी ने कहा अगले दो दशकों में भारत विश्व का नेतृत्व करेगा. आज का भारत कल के भारत से एकदम अलग है.
रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड के चेयमरैन मुकेश अंबानी ने दिल्ली में आयोजित मोबीकॉम 2018 में कई बड़े ऐलान किए हैं. लेकिन, सबसे ज्यादा फोकस उनका डेटा कनेक्टिविटी को लेकर रहा. उन्होंने कहा कि साल 2019 तक भारत की 99.9 फीसदी आबादी के पास हाईस्पीड डेटा कनेक्टिविटी होगी. उन्होंने कहा कि भारत अर्थव्यवस्था मजबूत स्थिति में है. जियो एक व्यवसाय नहीं है बल्कि यह डिजिटल अभियान है.
टेक-सेवी युवा हमारी ताकत
अगले दो दशकों में भारत विश्व का नेतृत्व करेगा. आज का भारत कल के भारत से एकदम अलग है. आज का भारत युवा है. 63 फीसदी आबादी 35 साल से कम उम्र की है. भारत की विशाल टेक-सेवी युवा जनसंख्या ही इसकी ताकत है. उन्होंने कहा कि भारत के विकास में सबकी भागीदारी है.
मोबीकॉम 2018 में बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारत अगले दो दशक में भारत और मजबूत बनने वाला है. उन्होंने कहा कि भारत में टेलीकॉम सेक्टर में अभूतपूर्व क्रांति हुई है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में तेजी से विकास कर रहा है. उन्होंने भारत के युवाओं का जिक्र करते हुए कहा कि देश में सबसे ज्यादा युवा आबादी है और आने वाले समय में इसी से देश को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी.
2019 तक होगी डेटा की ताकत
मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत 2019 तक हर भारतीय के पास डेटा की ताकत होगी. भारत में कारोबार की तमाम संभावनाएं हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज भी कई सेवाओं को डिजिटल करने पर जोर दे रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कृषि और स्वास्थ्य सुविधाओं को डिजिटल करने की आवश्यकता है. सही नीतियों की वजह से देश को डिजिटल करने की दिशा में काम करने में आसानी हुई. मोबीकॉम कॉन्फ्रेंस 2018 में हिस्सा लेने के बारे में बताते हुए अंबानी ने कहा कि जब नारायण मूर्ति ने मुझे फोन कर रोहन मूर्ति से मिलने के लिए और मोबीकॉम 2018 में कीनोट स्पीकर बनने के लिए कहा तो मैं खुशी-खुशी राजी हो गया. मैं आत्मविश्वास के साथ कह सकता हूं कि दुनिया में यदि कोई जगह है जहां डिजिटाइजेशन की मदद से हर दिन नए बदलाव हो रहे हैं तो वह भारत है.