Motilal Oswal Q1 Results: बाजार बंद होने के बाद दिग्गज स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी मोतीलाल ओसवाल ने पहली तमाही का रिजल्ट जारी किया है. Q1 में कंपनी ने 1021 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया जो किसी भी तिमाही में सबसे ज्यादा है.  इसमें अदर कंप्रिहेंसिव इनकम भी शामिल है. कंसोलिडेटेड मुनाफे में सालाना आधार पर 52 फीसदी का  उछाल दर्ज किया गया. ऑपरेटिंग रेवेन्यू 32% उछाल के साथ 1133 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेटिंग प्रॉफि  41%  उछाल के साथ 431 करोड़ रुपए रहा. यह शेयर करीब दो फीसदी की तेजी के साथ 578 रुपए पर बंद हुआ. पिछले एक साल में इस स्टॉक ने करीब 200 फीसदी का रिटर्न दिया है.

असेट अंडर एडवाइस 5 लाख करोड़ के पार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर बाजार को भेजी सूचना में मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि उसका असेट अंडर एडवाइस 5 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है. वेल्थ मैनेजमेंट बिजनेस का मुनाफा  69% उछाल के साथ 177 करोड़ रुपए रहा. ICRA ने इसकी रेटिंग को अपग्रेड कर 'AA Stable' से  'AA Positive' कर दिया है.

वेल्थ मैनेजमेंट वर्टिकल का प्रदर्शन

सालाना आधार पर रेवेन्यू  42%  उछाल के साथ 530 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट  69% उछाल के साथ 177 करोड़ रुपए रहा. असेट अंडर एडवाइस 105% उछाल के साथ 265113 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कैश मार्केट में मोतीलाल ओसवाल का मार्केट शेयर  186 bps बढ़कर 8.0% पर पहुंच गया. F&O सेगमेंट में मार्केट शेयर  225 bps उछाल के साथ  9.5% पर पहुंच गया.