लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन के बाद अब मोतीलाल ओसवाल Mutual Funds ने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में 754 करोड़ रुपए का भारी भरकम निवेश किया. NSE के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने 3.72 करोड़ शेयर खरीदे है. उसने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.6 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. इधर पांच दिनों तक लगातार लोअर सर्किट लगने के बाद शुक्रवार को यह स्टॉक तेजी के साथ बंद हुआ. 

202.80 रुपए की दर से खरीदे गए शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने जियो फाइनेंशियल के शेयर औसतन 202.80 रुपए की कीमत पर खरीदे गए, जिससे लेनदेन का मूल्य 754.41 करोड़ रुपए हो गया. NSE में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर 3.82 फीसदी उछलकर 221.60 रुपए पर बंद हुआ. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) 21 अगस्त को शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी. शुक्रवार को इसका मार्केट कैप 1.35 लाख करोड़ रुपए के करीब रहा.

LIC  के पास 6.66% हिस्सेदारी

LIC ने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में 6.66 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है. LIC ने शेयर बाजार को बताया कि JFSL शेयरों के अधिग्रहण की कॉस्‍ट 19 जुलाई को जारी नोटिस के आधार पर रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के डी-मर्जर से पहले की लागत का 4.68 फीसदी है. एलआईसी ने यह अधिग्रहण नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी के डीमर्जर के जरिए किया है. 30 जून 2023 के मुताबिक, LIC रिलायंस इंडस्ट्रीज़ में 6.49 फीसदी की हिस्सेदारी रखती थी. 

353 करोड़ के शेयरों की बिकवाली

NSE में एक अलग लेनदेन में, एसेंट इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स पीटीई (Ascent Investment Holdings Pte) ने खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से 353 करोड़ रुपए में एम्बर एंटरप्राइजेज इंडिया में 3.7 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी. एम्बर एंटरप्राइजेज इंडिया लिमिटेड एचवीएसी (गर्म करने वाले, हवा वाले और ठंडा करने वाले उपकरण) उद्योग के लिए समाधान प्रदाता है.

Amber Enterprises के 12.6 लाख शेयर बेचे गए

एनएसई के पास उपलब्ध थोक सौदे के आंकड़ों के अनुसार, एसेंट इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स पीटीई ने एम्बर एंटरप्राइजेज (Amber Enterprises India) में 3.7 फीसदी हिस्सेदारी के तहत 12.60 लाख से अधिक शेयर बेचे. शेयरों का निपटान औसतन 2,800 रुपए प्रति शेयर की कीमत पर किया गया, जिससे कुल लेनदेन का आकार 352.95 करोड़ रुपए हो गया.

(भाषा इनपुट के साथ)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें