Motilal Oswal Financial Service Q4 Results: मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विस ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही कंपनी ने निवेशकों को बोनस शेयर की भी सौगात दी है. चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा चार गुना से भी अधिक बढ़ा है. वहीं, आय के मोर्चे पर भी कंपनी के लिए अच्छी खबर आई है. नतीजे जारी करने के साथ-साथ मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विस के टॉप मैनेजमेंट में बदलाव हुआ है. कंपनी ने नवीन अग्रवाल को नया मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है.

Motilal Oswal Financial Service Q4 Results: 3:1 बोनस शेयर का ऐलान, चौथी तिमाही में चार गुना बढ़ा मुनाफा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विस ने नतीजे जारी करने के साथ 3:1 बोनस शेयर (Motilal Oswal Bonus Share) का ऐलान किया है. कंपनी एक रुपए प्रति शेयर के फेसवैल्यू वाले एक शेयर के बदले तीन जारी करने को मंजूरी दे दी है. बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट शेयर होल्डर्स और दूसरे रेगुलटेर्स की मंजूरी के बाद  घोषणा की जाएगी.  वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में मोतीलाल ओसवाल का कंसो मुनाफा (Motilal Oswal Net Profit) 725 करोड़ रुपए रहा. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 165 करोड़ रुपए था. 

Motilal Oswal Financial Service Q4 Results: FY24 में 2,445 करोड़ रुपए हुआ कंपनी का कंसो मुनाफा, 17 करोड़ रुपए हुई अन्य आय

मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है कि वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का अन्य व्यापक आय समेत कंसो मुनाफा 2,626 करोड़ रुपए हुआ. वित्त वर्ष 2022-23 में ये 625 करोड़ रुपए था. FY24 में ऑपरेटिंग रेवेन्यू में 33 फीसदी बढ़कर 5,075 करोड़ रुपए (YOY) रहा. वहीं,चौथी तिमाही में ये सालाना आधार पर 60 फीसदी बढ़कर 1569 रुपए हुआ है. हाउसिंग फाइनेंस बिजनेस का मुनाफा वित्त वर्ष 2024 में 129 करोड़ रुपए और तीसरी तिमाही में 31 करोड़ रुपए रहा है. 

Motilal Oswal Financial Service Q4 Results: गिरते बाजार में 5.57 फीसदी तक चढ़ा कंपनी का शेयर, एक साल में दिया 308 फीसदी रिटर्न 

शुक्रवार को बाजार में गिरावट के बावजूद मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विस का शेयर  5.57 फीसदी चढ़कर 2600.65 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 2,678 रुपए और 52 वीक लो 582.70 रुपए है. पिछले छह महीने ने मोतीलाल ओसवाल 163.65 फीसदी  का रिटर्न दिया है. एक साल में कंपनी के शेयर ने 307.91 फीसदी का रिटर्न दिया है. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विस का मार्केट कैप 38.74 हजार करोड़ रुपए है. साथ ही डिविडेंड यील्ड 0.61 फीसदी है.