Mother Dairy ने पांचवीं बार बढ़ाए दूध के दाम, मंगलवार से ₹2/लीटर महंगा होगा मिल्क, जानिए ताजा भाव
Mother Dairy Milk Price Hike: कंपनी ने अपने दूध में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. ये नई कीमत 28 दिसंबर से लागू हो जाएगी. बता दें कि कंपनी ने लगातार 5वीं बार कीमत बढ़ाई है.
Mother Dairy Milk Price Hike: अगर आप मदर डेयरी का दूध कंज्यूम करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. मदर डेयरी (Mother Dairy) ने अपने दूध के दाम में बढ़ोतरी कर दी है. कंपनी ने दूध को 2 रुपए प्रति लीटर महंगा करने का ऐलान किया है. बता दें कि ये नई कीमत मंगलवार यानी कि कल से लागू हो जाएंगी. मदर डेयरी का दूध 2 रुपए प्रति लीटर की दर से महंगा किया गया है. ये नए प्राइस मदर डेयरी के दूध (Milk Price Hike) के सभी वेरिएंट्स पर लागू होंगे. इसमें फुल क्रीम, टोंड और डबल टोंड सभी तरह के दूध वेरिएंट्स (Milk Price Hike Mother Dairy) शामिल हैं. बता दें कि इस साल में मदर डेयरी ने पांचवीं बार दूध के दाम बढ़ाए हैं.
दिल्ली-NCR में महंगा मिलेगा दूध
कंपनी ने दिल्ली-एनसीआर में दूध के सभी वेरिएंट्स पर कीमत को बढ़ाया है. कंपनी ने इनपुट कॉस्ट (Input Cost) बढ़ने के चलते दूध के दाम में इजाफा किया है. बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में कंपनी लीडिंग मिल्क सप्लायर कंपनी है और कंपनी के पास 30 लाख लीटर प्रति दिन का वॉल्यूम है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फुल क्रीम से लेकर Toned मिल्क के बढ़े दाम
Mother Dairy ने फुल क्रीम वाले दूध में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है और अब फुल क्रीम की कीमत बढ़कर 66 रुपए प्रति लीटर हो गई है. इसके अलावा Toned Milk की कीमत जो पहले 51 रुपए प्रति लीटर हुआ करती थी, वो अब 53 रुपए प्रति लीटर हो गई है. वहीं Double Toned मिल्क की कीमत 45 रुपए से बढ़कर 47 रुपए हो गई है.
गाय वाले दूध की नहीं बढ़ी कीमतें
बता दें कि अगर आप मदर डेयरी का काओ मिल्क (Cow Milk) लेते हैं तो वहां ग्राहकों को राहत मिली है. क्योंकि कंपनी ने काओ मिल्क और टोकन के जरिए लेने वाले दूध के प्राइस में इजाफा नहीं किया है. घर में इस्तेमाल होने वाले दूध के ही दाम बढ़ाए गए हैं.
नवंबर महीने में भी बढ़ाए थे दाम
बता दें कि इससे पहले भी कंपनी कई बार दूध के दामों में इजाफा कर चुकी है. कंपनी ने पिछली बार नवंबर महीने में फुल क्रीम दूध के दाम 1 रुपए और टोकन वाले मिल्क के दाम 2 रुपए प्रति लीटर की दर से दूध की कीमतों में इजाफा किया था. उस समय भी दिल्ली-एनसीआर में दाम बढ़ाए थे.
04:18 PM IST