Independence Day : टूरिज्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी ने दिए ये टिप्स
पीएम मोदी ने कहा कि यहां सैलानी आएंगे तो निवेश बढ़ेगा और निवेश बढ़ेगा तो हमारे लोगों को रोजगार मिलेगा. देश के हर राज्य और हर जिले की अलग खासियत है, जिसका प्रचार-प्रसार होना चाहिए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से जनता से अपील करते हुए कहा कि देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए लोकल चीजों को महत्व दें. हमारे देश के हर कोने में विविधता और कुदरती खूबसूरती बिखरी हुई है. यहां हर राज्य में देखने और घूमने लायक जगह हैं. इसलिए हमें टूरिज्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देना होगा.
पीएम मोदी ने कहा कि यहां सैलानी आएंगे तो निवेश बढ़ेगा और निवेश बढ़ेगा तो हमारे लोगों को रोजगार मिलेगा. देश के हर राज्य और हर जिले की अलग खासियत है, जिसका प्रचार-प्रसार होना चाहिए.
उन्होंने कहा, 'मैं ऐसे लोगों को जानता हूं जो छुट्टियां मनाने या सैर के लिए विदेश घूमने जाते हैं लेकिन देश 2022 में जब 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा होगा तो क्या प्रत्येक परिवार देश के भीतर के 15 पर्यटन स्थलों की सैर कर सकता है? इससे घरेलू पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. भले ही वे पर्यटन स्थल अभी ज्यादा विकसित नहीं हो सके हों, लेकिन सैलानी बढ़ने पर वहां सुविधाओं का विकास भी होगा. इससे पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और साथ ही लोगों को भी अपने देश और संस्कृति को देखने-सुनने और जुड़ने का मौका मिलेगा.'
देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी
उन्होंने कहा कि हम यह प्लान करें कि दुनिया का कोई ऐसा देश न हो जहां, हिंदुस्तान की कोई न कोई चीज जाती न हो. हिंदुस्तान का कोई ऐसा जिला न हो, जहां से कोई न कोई चीज एक्सपोर्ट न होती हो, अगर हम इस ध्येय को लेकर काम करें तो निश्चित ही ग्लोबल मार्केट में हिंदुस्तान का डंका बजेगा. और इस काम में टूरिज्म बहुत बड़ी मदद कर सकता है.