मिशन मंगल की Box office पर जोरदार शुरुआत, पहले दिन ही बनाया ये रिकॉर्ड
15 अगस्त के मौके पर रिलीज हुई अक्षय कुमार और विद्या बालन की फिल्म मिशन मंगल ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन शानदार ओपनिंग की है.
15 अगस्त के मौके पर रिलीज हुई अक्षय कुमार और विद्या बालन की फिल्म मिशन मंगल ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन शानदार ओपनिंग की है. बॉक्स ऑफिस पर मिशन मंगल का पहले दिन का कलेक्शन (Box Office Collection Day 1) 29.16 करोड़ रुपये रहा. ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट करके बताया है, '#MissionMangal की शुरुआत शानदार है... #IndependenceDay की छुट्टी ने कारोबार को और अधिक तेजी दी... Multiplexes में फिल्म बेहतरीन है, मास सर्किट अच्छा है... (ये फिल्म) अक्षय कुमार की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है... भारत में गुरुवार को 29.16 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ.'
अक्षय कुमार पिछले कई साल से 15 अगस्त को अपनी एक फिल्म रिलीज कर रहे हैं. तरन आदर्श के मुताबिक 2016 में रिलीज हुई रुस्तम ने पहले दिन 14.11 करोड़ का कारोबार किया था. 2017 में रिलीज हुई टॉयलेट एक प्रेम कथा ने पहले दिन 13.10 करोड़ रुपये कमाए. 2018 की रिलीज गोल्ड का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहले दिन 25.25 करोड़ रुपये था. इस तरह इस साल मिशन मंगल ने पहले दिन 29.16 करोड़ रुपये की कमाई करके पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
अगर 2019 में रिलीज हुई फिल्मों की बात करें तो पहले दिन की कमाई के लिहाज से 42.30 करोड़ रुपये के साथ भारत पहले स्थान पर है. इसके बाद दूसरा नंबर मिशन मंगल का है. इस साल अक्षय कुमार की फिल्म केसरी ने पहले दिन 21.06 करोड़ रुपये कमाए थे.
मिशन मंगल को देश भर में 3000 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया गया है. फिल्म की स्टारकॉस्ट और कंटेंट को काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म भारतीय अंतरिक्ष संस्था इसरो के मंगलयान-1 पर आधारित है. माना जा रहा है कि ये फिल्म अक्षय कुमार की अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है. फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरुवार को रिलीज हुई और इसे अगले वीकएंड का भरपूर फायदा मिलने की उम्मीद है.