ऑर्डर के कारण Defence PSU Stock में दिखी तेजी, लेकिन ब्रोकरेज ने SELL की राय दी है
Defence PSU Stock: डिफेंस सेक्टर की कंपनी मिश्रधातु निगम लिमिटेड को नया ऑर्डर मिला है जिसके बाद शेयर में तेजी है. हालांकि, जून तिमाही के रिजल्ट के बाद इस डिफेंस स्टॉक में SELL की रेटिंग दी गई है.
Defence PSU Stock Outlook
Defence PSU Stock Outlook
Defence PSU Stock: डिफेंस सेक्टर की कंपनी मिश्र धातु निगम लिमिटेड को एक बड़ा ऑर्डर मिला है जिसके बाद शेयर में तेजी दर्ज की गई. शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसे 285 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. इसकी मदद से कंपनी का ऑर्डर बुक 2098 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. अगस्त के दूसरे हफ्ते में कंपनी ने जून तिमाही का रिजल्ट जारी किया था जो कमजोर रहा था. उसके बाद से यह शेयर दबाव में है. आज यह शेयर साढ़े तीन फीसदी की तेजी के साथ 435 रुपए (Mishra Dhatu Share Price) पर बंद हुआ.
रिजल्ट के बाद SELL की रेटिंग
ब्रोकरेज फर्म इस डिफेंस स्टॉक पर बियरिश है और SELL की रेटिंग दी है. ICICI सिक्योरिटीज ने मिश्रधातु निगम लिमिटेड के शेयर में रिजल्ट के बाद बिकवाली की सलाह दी थी और टारगेट 360 रुपए का दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह 18-20% नीचे है. बता दें कि 5 फरवरी को इस स्टॉक ने 547 रुपए का नया लाइफ हाई बनाया था. उसके बाद से यह शेयर लगातार दबाव में है.
Mishra Dhatu Q1 Results
जून तिमाही में मिश्रधातु निगम लिमिटेड का प्रदर्शन कमजोर रहा था. रेवेन्यू और EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉपिट में सालाना आधार पर 13%/44% की गिरावट दर्ज की गई थी. मार्जिन 22.1% से घटकर 14.3% पर आ गया. जून तिमाही में कंपनी को करीब 340 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था. मैनेजमेंट ने 20-25% रेवेन्यू ग्रोथ का गाइडेंस जारी किया है. इसके बावजूद इस डिफेंस स्टॉक में ब्रोकरेज को रिस्क रिवॉर्ड अनफेवरेबल लग रहा है. ऐसे में SELL की रेटिंग दी गई है और टारगेट 360 रुपए का दिया गया है जो FY26 के अनुमानित EBITDA का 20 मल्टीपल है.
कॉनकॉल में Mishra Dhatu के मैनेजमेंट ने क्या कहा?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कॉन्फ्रेस कॉल में मैनेजमेंट ने FY25 में 1100 करोड़ के ऑर्डर मिलने की उम्मीद कर रहा है. रेवेन्यू ग्रोथ 20% से ज्यादा रहने की उम्मीद है. वैसे ग्रोथ प्रॉस्पेक्ट बना हुआ है. कंपनी ने भारत डायनामिक्स, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के साथ ज्वाइंट वेंचर भी किया है. यह JV डिफेंस टेस्टिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर है. इंडियन एयरफोर्स के लिए कंपनी गरुड़ा बुलेटप्रूफ जैकेट बनाती है जिसका प्रॉस्पेक्ट हेल्दी है. पिछले साल अगस्त के महीने में यह स्टॉक 335 रुपए पर था. फरवरी 2024 में इसने 547 का हाई बनाया और अभी 435 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:06 PM IST