Intraday में 5% चढ़ा था ये Miniratna Railway PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद आई बुरी खबर
IRFC GST Notice: मिनीरत्न रेलवे पीएसयू इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) को बाजार बंद होने के बाद बुरी खबर आई है. कंपनी को 230 करोड़ रुपए का जीएसटी नोटिस मिला है.
IRFC GST Notice: मिनीरत्न रेलवे पीएसयू इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) को 230 करोड़ रुपए का जीएसटी नोटिस मिला है. नोटिस चेन्नई के असिस्टेंट कमिशनर (GST) ऑफिसर द्वारा जारी किया गया है. रेलवे पीएसयू ने बाजार बंद होने के बाद अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में ये जानकारी दी है. IRFC की फाइलिंग के मुताबिक ये नोटिस वित्त वर्ष 2020-21 के लिए है, जिसमें कुछ GST क्रेडिट को अस्वीकार कर दिया गया है. बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान IRFC के शेयर में दमदार तेजी देखने को मिली है.
IRFC GST Notice: रेलवे पीएसयू ने कहा टैक्स नोटिस की मांग अनुचित
मिनीरत्न रेलवे पीएसयू द्वारा शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी ने RCM के लिए GST मांग उठाई गई है. IRFC ने इस नोटिस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह मांग अनुचित है. साथ ही कंपनी इसके खिलाफ अपील करने के लिए विचार कर रही है. रेलवे पीएसयू का मानना है कि रेल मंत्रालय के साथ लीजिंग व्यवस्था के तहत टैक्स की वसूली और अडजस्टमेंट का प्रोविजन है. इस नोटिस का कंपनी के वित्तीय, संचालन या दूसरी गतिविधियों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा.
IRFC GST Notice: 20.96 करोड़ रुपए की पेनल्टी
IRFC ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया है कि 230 करोड़ रुपए के जीसीएटी नोटिस में 20.96 करोड़ रुपए की पेनल्टी भी शामिल है. IRFC ने हाल ही में अपने मैनेजमेंट में बदलाव किया है. कंपनी ने अजोय चौधरी को चीफ रिस्क ऑफिसर नियुक्त किया था. आपको बता दें कि IRFC, भारतीय रेलवे के लिए वित्तीय मदद देने वाली एक प्रमुख संस्था है. कंपनी रेलवे के लिए रोलिंग स्टॉक और दूसरी परिसंपत्तियों के अधिग्रहण के लिए धन जुटाती है.
IRFC GST Notice: तेजी के साथ बंद हुआ कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 100% रिटर्न
बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान IRFC का शेयर 5.13% या 8.05 अंकों की तेजी के साथ 164.85 रुपए पर बंद हुआ. वहीं, NSE पर 5.07 % या 7.95 अंकों की बढ़त के साथ 164.80 रुपए पर बंद हुआ है. इस साल मिनिरत्न रेलवे पीएसयू का शेयर 64.14% तक चढ़ चुका है. कंपनी का 52 वीक हाई 229 रुपए और 52 वीक लो 76.80 रुपए है. पिछले छह महीने में IRFC का शेयर 6.47% तक टूट चुका है. पिछले एक साल में 100.49% का रिटर्न दिया है.