मिनिरत्न Defence PSU का आया कमजोर रिजल्ट, मुनाफा 72.44% घटा, 2 साल में 157% दिया रिटर्न
Defence PSU Stock: FY25 की पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 72.44 फीसदी गिरा है. जबकि रेवेन्यू में 14.25 फीसदी की गिरावट आई है.
Defence PSU Stock: मिनिरत्न डिफेंस पीएसयू मिश्र धातु निगम लिमिटेड (MIDHANI) ने पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. कंपनी का प्रदर्शन कमजोर रहा है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, FY25 की पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 72.44 फीसदी गिरा है. जबकि रेवेन्यू में 14.25 फीसदी की गिरावट आई है. शुक्रवार (9 अगस्त) को स्टॉक 1.22 फीसदी की गिरावट के साथ 442.45 (Mishra Dhatu Nigam Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. 1 जुलाई 2024 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 1757.87 करोड़ रुपए है.
Mishra Dhatu Nigam Q1 Results
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, FY25 की पहली तिमाही में डिफेंस पीएसयू Midhani का नेट प्रॉफिट 72.44 फीसदी घटकर 5.11 करोड़ रुपये रहा गया. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 18.54 करोड़ रुपये था. इसके साथ ही कंपनी की आय 14.25 फीसदी गिरकर 156.05 करोड़ रुपये रह गई. पिछले साल इसी तिमाही में आय 181.98 करोड़ रुपये थी.
ये भी पढ़ें- Defence कंपनी ने जारी किया दमदार रिजल्ट, 409% बढ़ा मुनाफा, शेयर ने लगाई लंबी छलांग
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
30 जून 2024 को समाप्त तिमाही के दौरान वैल्यू ऑफ प्रोडक्शन (VoP) 210.79 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में वैल्यू ऑफ प्रोडक्शन (वीओपी) 295.66 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था. 30 जून 2024 को समाप्त तिमाही के लिए EBITDA 31.07 करोड़ रुपए रहा, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में EBITDA 49.56 करोड़ रुपए था. जून तिमाही के दौरान Profit Before Tax (PBT) 8.96 करोड़ रुपए रहा, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में PBT 26.73 करोड़ रुपए था.
Mishra Dhatu Nigam Share History
Miniratna Defence PSU के शेयर में पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से लगातार गिरावट देखी जा रही है. इस हफ्ते यह शेयर करीब 7 फीसदी टूट चुका है. क्लोजिंग आधार पर 3 महीने में इस स्टॉक का रिटर्न 8 फीसदी, इस साल अब तक 6 फीसदी और बीते एक साल में 28 फीसदी रहा. पिछले 2 साल में शेयर में 157 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है.
09:53 PM IST