Meta News: मेटा ने कई देशों के वीआईपी की जानकारियां जुटाने की कोशिशों में लगे कई खातों पर कार्रवाई की है. कंपनी मेटा ने एक भारतीय कंपनी फाइबर रूट रिस्क एडवाइजरी द्वारा संचालित 40 से अधिक खातों को बंद कर दिया है. यह कंपनी कथित रूप से ‘हैकिंग-फॉर-हायर’ सेवाओं में शामिल है. इसके साथ ही मेटा ने चीन से एक अज्ञात यूनिट द्वारा इंस्टाग्राम और फेसबुक पर चलाए जा रहे करीब 900 फर्जी खातों के नेटवर्क को भी हटा दिया है. मेटा की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. लोगों के भरोसे के साथ हो रहा खिलवाड़ मेटा के मुताबिक इन खातों की मदद से लोगों का भरोसा जीतकर उनकी अहम जानकारियां जुटाने की कोशिश की जा रही थी. इन खातों का मकसद दुनिया भर में फैले कारोबारियों, अलग अलग देशों की सेनाओं के प्रमुखों, सरकारी अधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिज्ञ और पत्रकारों की जानकारियां हासिल करना था. जिन कंपनियों पर कार्रवाई हुई है उसमें एक चीन की यूनिट भी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ मामलों में, फाइबर रूट ने ऐसे खाते भी बनाए जो उनके लक्ष्य में शामिल लोगों के दोस्तों और परिवार के सदस्यों से बहुत मिलते-जुलते थे और उसमें सिर्फ थोड़ा ही बदलाव था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कंपनी का बयान कंपनी की ‘नियुक्ति उद्योग के लिए निगरानी’ से संबंधित जोखिमों पर 15 दिसंबर को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि ये खाते म्यांमार, भारत, ताइवान, अमेरिका और चीन में सैन्यकर्मियों, लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं, सरकारी कर्मचारियों, राजनीतिज्ञों और पत्रकारों सहित अन्य लोगों का ब्योरा (डाटा) जुटा रहे थे. इस समूह की गतिविधियां मुख्य रूप से सोशल इंजीनियरिंग और फिशिंग पर केंद्रित थी. इसके जरिए यह लोगों को बरगलाने का काम कर रहा था. इससे कई बार लोग इंटरनेट में विभिन्न ऑनलाइन खातों पर अपनी जानकारी शेयर कर देते हैं.’