कमोडिटी एक्सचेंज प्लैटफॉर्म MCX ने किया शेयरहोल्डर्स को खुश, दिया बंपर डिविडेंड का तोहफा; रिकॉर्ड कर लें ये तारीख
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX ने FY2023 की चौथी तिमाही के रिजल्ट के साथ में शेयर होल्डर्स के लिए बंपर डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी का नेट प्रॉफिट 85 फीसदी घट गया है. जानिए डिविडेंड पाने के लिए रिकॉर्ड डेट कब है.
MCX Dividend Details: सोना-चांदी समेत अन्य कमोडिटी के लिए एक्सचेंज कंपनी MCX ने चौथी तिमाही के रिजल्ट के साथ में शेयरहोल्डर्स को बंपर डिविडेंड का तोहफा दिया है. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की तरफ से यह दूसरा डिविडेंड जारी किया गया है. FY2023 की चौथी तिमाही में कंपनी के प्रॉफिट में 85 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई. माना जा रहा है कि सॉफ्टवेयर सपोर्ट चार्ज ज्यादा होने की वजह से कंपनी के नेट प्रॉफिट पर असर दिखा है. रेवेन्यू में करीब 26 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. बीते हफ्ते यह शेयर 1351 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था.
MCX Dividend Details
BSE को शेयर की गई सूचना के मुताबिक, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 190 फीसदी से ज्यादा यानी प्रति शेयर 19.09 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. 21वें एनुअल जनरल मीटिंग में इसपर आखिरी फैसला होगा. फिलहाल रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट को लेकर जानकारी नहीं है. FY2023 में कंपनी ने पहला डिविडेंड सितंबर 2022 में प्रति शेयर 17.40 रुपए का दिया था. इस तरह पूरे वित्त वर्ष में कुल 36.49 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया गया है.
Q4 का नेट प्रॉफिट घटकर 36.53 करोड़ रुपए
Q4 रिजल्ट्स की बात करें तो कंसोलिडेटेड आधार पर MCX के नेट प्रॉफिट यानी PAT में 85 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 36.53 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेशनल इनकम में 67 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 67.82 करोड़ रुपए रही. ऑपरेटिंग रेवेन्यू में 26 फीसदी की तेजी रही और यह 133.75 करोड़ रुपए रहा. टोटल रेवेन्यू में 27 फीसदी की तेजी रही और यह 153.83 करोड़ रुपए रहा.
FY2023 का नेट प्रॉफिट 149 करोड़ रुपए रहा
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
FY2023 के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो पूरे वित्त वर्ष का लाभ यानी PAT 4 फीसदी उछाल के साथ 148.97 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 5 फीसदी गिरावट के साथ 217.35 करोड़ रुपए रहा. टोटल रेवेन्यू 34 फीसदी उछाल के साथ 581.17 करोड़ रुपए रहा.
1351 रुपए पर बंद हुआ स्टॉक
बीत हफ्ते यह स्टॉक 1351 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 1697 रुपए है, जबकि न्यूनतम स्तर 1152 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 6891 करोड़ रुपए है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:21 AM IST