बाजार बंद होने से पहले दिग्गज Auto कंपनी का आया रिजल्ट, 18% घटा मुनाफा; शेयर में बड़ी गिरावट
Maruti Suzuki Q2 Results: देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी का प्रदर्शन सितंबर तिमाही में कमजोर रहा. वॉल्यूम में भी गिरावट आई है और प्रॉफिट 18% के करीब घटा है.
Maruti Suzuki Q2 Results: देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी ने सितंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. नेट प्रॉफिट करीब 18% की गिरावट के साथ 3069 करोड़ रुपए रहा. सेल्स वॉल्यूम 1.9% की गिरावट के साथ 541550 यूनिट रही. सेल्स 35589 करोड़ रुपए पर फ्लैट रहा. ऑपरेशनल EBIT 8.1% की गिरावट के साथ 3665.7 करोड़ रुपए रही. कमजोर रिजल्ट के कारण शेयर करीब सवा तीन फीसदी टूट गया है और यह 11125 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है.
Maruti Suzuki Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Q2 में मारुति सुजुकी का रेवेन्यू फ्लैट 37203 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट 17.4% की गिरावट के साथ 3069.2 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 5.8% की गिरावट के साथ 4417 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन पर भी दबाव देखा गया और यह 80bps घटकर 11.9% रहा.
Maruti Suzuki के मार्जिन्स पर दबाव
Q2 में मारुति सुजुकी का ऑपरेशनल EBIT मार्जिन 90bps घटकर 10.3% रहा. प्रॉफिट मार्जिन 190bps घटकर 8.6% रहा. कंपनी ने कहा कि Q2 में मारुति सुजुकी के कॉस्ट में कमी आई है. फॉरन एक्सचेंज वेरिएशन फेवरेबल रहा है. नॉन-ऑपरेटिंग इनकम ज्यादा रही है. हालांकि, दूसरी तिमाही में कंपनी का सेल्स प्रमोशनल एक्सपेंस ज्यादा रहा.