MRPLtd Q4 Results, Dividend: मिनिरत्न कंपनी मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल लिमिटेड (MRPL) ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही कंपनी ने निवेशकों के लिए को डिविडेंड की सौगात दी है. कंपनी द्वारा 20 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया है.  शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक चौथी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में गिरावट दर्ज हुई है. इसके साथ ही पीएसयू की कंसोलिडेटेड आय भी पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले गिरावट आई है.

MRPLtd Q4 Results, Dividend: 10 रुपए प्रति शेयर पर दो रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेगुलेटरी फाइलिंग की मुताबिक मैंगलोर रिफाइनरी पेट्रोकेमिकल लिमिटेड के बोर्ड ने 10 रुपए प्रति इक्विटी शेयर पर दो रुपए प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके लिए सालाना जनरल मीटिंग में शेयरहोल्डर्स से मंजूरी ली जाएगी. फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट का ऐलान जल्द ही किया जाएगा. सालाना जनरल मीटिंग में डिविडेंड की घोषणा के 30 दिन के अंदर निवेशकों को पेमेंट किया जाएगा.  फाइनल डिविडेंड पर कंपनी 350.52 करोड़ रुपए खर्च करेगी. 

MRPLtd Q4 Results: Q4 में कंपनी के मुनाफे में आई गिरावट, FY2024 में बढ़ा मुनाफा 

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1138.50 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये  1913.35 करोड़ रुपए था. वित्त वर्ष 2024 की बात करें तो कंपनी के मुनाफे में बढ़ोत्तरी हुई है. FY24 में कंपनी का मुनाफा 3597.05 करोड़ रुपए है. FY23 में ये 2,655.40 करोड़ रुपए था. वहीं, आय के मोर्चे पर भी कंपनी को राहत नहीं मिली है. चौथी तिमाही में कंपनी की कंसो आय सालाना आधार पर 25365 करोड़ रुपए से घटकर 25328 करोड़ रुपए हो गई है. 

MRPLtd Q4 Results: गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर, एक साल में दिया 304.60 फीसदी रिटर्न

शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान MRPL का शेयर BSE पर एक फीसदी की गिरावट के साथ 251.40 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर कंपनी का शेयर 1.42 फीसदी करेक्शन के साथ 250.45 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 हफ्ते हाई 289.25 रुपए और 52 हफ्ते लो 60.30 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 129.56 फीसदी और एक साल में 304.60 फीसदी रिटर्न दिया है. MRPL का मार्केट कैप 44.08 हजार करोड़ रुपए है.