₹200 करोड़ का ऑर्डर मिलते ही शेयर ने लगाई छलांग, लगा अपर सर्किट, 6 महीने में 133% रिटर्न
Manaksia Coated Metals Share Price: शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसे लीडिंग यूरोपियन क्लाइंट से करीब 200 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल हुआ है. शेयर ने 6 महीने में अपने निवेशकों को 133 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
Manaksia Coated Metals Share Price: कमजोर बाजार में आयरन एंड स्टील प्रोडक्ट्स सेक्टर की Manaksia Coated Metals के शेयर में सोमवार (30 सितंबर) को अपर सर्किट लगा है. BSE पर शेयर 5% अपर सर्किट के साथ 69.93 रुपये पर पहुंच गया. शेयर में अपर सर्किट ऑर्डर मिलने की खबर के बाद आई है. शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसे लीडिंग यूरोपियन क्लाइंट से करीब 200 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल हुआ है. शेयर ने 6 महीने में अपने निवेशकों को 133 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
Manaksia Coated Metals: करीब ₹200 करोड़ का ऑर्डर
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, Manaksia Coated Metals & Industries ने यूरोप के एक क्लाइंट से करीब 200 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल किया है. इस समझौते में अगले 12 महीनों में 20,000 मीट्रिक टन प्रीमियम प्री-पेंटेड स्टील कॉइल, Alu Zinc कोटेड स्टील कॉइल और गैल्वेनाइज्ड स्टील उत्पादों की आपूर्ति शामिल है.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: 5 अक्टूबर को आने वाला है पैसा, बेनिफिशियरी लिस्ट से कहीं कट तो नहीं गया आपका नाम, ऐसे करें चेक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि Manaksia Coated Metals & Industries हाई क्वालिटी कोटेड मेटल प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चर और एक्सपोर्ट करने वाली लीडिंग कंपनी है. प्री-पेंटेड स्टील कॉइल, Alu Zinc कोटेड स्टील कॉइल और गैल्वेनाइज्ड स्टील प्रोडक्ट्स कंस्ट्रक्शन, ऑटोमोटिव, अप्लायंसेस और जेनरल इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज में इस्तेमाल होते हैं.
Manaksia Coated Metals Share: 9 महीने में 142% रिटर्न
यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. इसने निवेशकों को सिर्फ 6 महीने में ही 130 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. इस साल शेयर अब तक 142 फीसदी चढ़ा है. जबकि पिछले एक साल में स्टॉक में 185 फीसदी, बीते 2 वर्ष में 266 फीसदी और पिछले 3 साल में 400 फीसदी का उछाल आया है. स्टॉक का 52 वीक हाई 74.75 रुपये है, जो इसने 9 सितंबर 2024 को बनाया है. 52 वीक लो 22.77 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 519.36 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- 1 अक्टूबर से बदल रहे हैं ये 7 नियम, बाजार में करते हैं ट्रेडिंग या निवेश तो जान लीजिए, वरना...
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:08 PM IST