Mahindra Logistics ने किया Meru कैब्स का अधिग्रहण, मोबिलिटी बिजनेस को मिलेगी मजबूती
Mahindra Logistics acquires Meru Cabs: महिन्द्रा लॉजिस्टिक्स ने मंगलवार को किया मेरु कैब्स का अधिग्रहण.
Mahindra Logistics acquires Meru Cabs: महिन्द्रा लॉजिस्टिक्स ने मंगलवार को मेरु कैब्स के अधिग्रहण की घोषणा की. इस अधिग्रहण से महिंद्रा लॉजिस्टिक्स लिमिटेड (MLL) को एंटरप्राइजेज मोबिलिटी स्पेस में अपना बिजनेस बढ़ाने में मदद मिलेगी.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि MLL आज मेरु मोबिलिटी टेक प्राइवेट लिमिटेड (Meru Mobility Tech Private Limited), वी लिंक फ्लीट सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड और वी-लिंक आटोमोटिव सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की मेरु ट्रैवल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (MTSPL) से 100 फीसदी इक्विटी शेयर पूंजी का अधिग्रहण किया.
2006 में स्थापित हुआ मेरु कैब्स
राइडशेयरिंग कंपनी मेरु कैब्स (Meru Cabs) ने 2006 में सिर्फ एक कॉल पर आपके दरवाजे पर एसी कैब्स को पहुंचा कर लोगों के लिए कैब सर्विस की तरीके में क्रांति ला दी है. मेरु कैब्स की आज एयरपोर्ट राइड हेलिंग सेगमेंट में अपनी मजबूत दावेदारी रखती है और देश में कॉरपोरेट्स को ऑन-कॉल और कर्मचारी मोबिलिटी सर्विस प्रदान करता है.
मेरु कैब्स के पास आज बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक व्हीकल भी है.
इन बिजनेस का किया अधिग्रहण
महिंद्रा लॉजिस्टिक्स (Mahindra Logistics) के साथ मेरु कैब्स के जुड़ने से MLL के मोबिलिटी बिजनेस को और मजबूती मिलेगी. MLL पहले से ही अपने एंटरप्राइजेज मोबिलिटी सर्विस (ETMS) बिजनेस में अग्रणी है, जो एलीटे ब्रांड के नाम से ऑपरेट होता है. इस अधिग्रहण के साथ MLL एंटप्राइजेज कस्टमर और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर रणनीतिक फोकस के साथ मोबिलिटी सॉल्यूशंस की अपनी रेंज को बढ़ाएगा.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
एमएलएल के एमडी और सीईओ, रामप्रवीन स्वामीनाथन ने कहा, "अधिग्रहण हमारे मोबिलिटी सेवा पोर्टफोलियो को एयरपोर्ट राइड-हेलिंग और ऑन-कॉल सेवाओं में विस्तार के साथ इसे पूरा करता है ... हम आपूर्ति, प्रौद्योगिकी प्रबंधन और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में संयुक्त क्षमताओं का लाभ उठाकर महत्वपूर्ण तालमेल की उम्मीद करते हैं."