Maharatna PSU Stock: महाशिवरात्रि का त्योहार आज (8 मार्च) मनाया जा रहा है. महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के दिन महारत्न पीएसयू (Maharatna PSU) ऑयल इंडिया लिमिटेड (Oil India Ltd) ने बड़ा ऐलान किया. कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए दूसरा अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) देने की घोषणा की है. Oil India ने शेयरधारकों को 85% अंतरिम डिविडेंड देगी. बता दें कि Maharatna PSU के स्टॉक ने सालभर में 140% का रिटर्न दिया है.

Oil India Dividend Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, ऑयल इंडिया (Oil India) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी देगी. महारत्न पीएसयू शेयरधारकों को 8.50 रुपये प्रति शेयर (पेड-अप कैपिटल का 85%) देगी. अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट (Oil India dividend record date) 18 मार्च 2024 फिक्स है. FY 2023-24 के  दूसरे अंतरिम डिविडेंड का भुगतान (Oil India dividend payment date) 7 अप्रैल 2024 तक किया जाएगा. महारत्न कंपनी ने पिछले 12 महीनों में प्रति इक्विटी शेयर 9 रुपये के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें- Power कंपनी के हाथ लगा 306 MW का सोलर पावर प्रोजेक्ट, सालभर में शेयर ने दिया 120% रिटर्न, रखें नजर

Oil India Share Price History

ऑयल इंडिया के शेयर ने पिछले 12 महीनों में 140% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. जबकि 6 महीने में महारत्न पीएसयू स्टॉक (Maharatna PSU Stock) ने 120 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. 3 महीने में स्टॉक (Oil India Share Price) 100 फीसदी उछला है. 1 महीने में 30 फीसदी और इस साल अब तक 66 फीसदी चढ़ा है. स्टॉक का 52 वीक हाई 647.40 और लो 240.65 है. कंपनी का मार्केट कैप 68,339.22 करोड़ रुपये है. 7 मार्च को स्टॉक गिरावट के साथ 630.20 के स्तर पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें- इन किसानों को नहीं मिलेगा PM Kisan Samman Nidhi का फायदा, सरकार ने दी बड़ी जानकारी