दो शेयर पर एक बोनस शेयर दे रही है ये Maharatna तेल कंपनी, अब किया रिकॉर्ड डेट का ऐलान
HPCL Bonus Share, Record Date: हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी करने के साथ 1:2 बोनस शेयर का ऐलान किया था. अब कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है.
HPCL Bonus Share, Record Date: सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने इस महीने अपनी चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए थे. इसके साथ ही कंपनी ने दो शेयर पर एक बोनस शेयर का ऐलान भी किया था. अब कंपनी द्वारा रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है. आपको बता दें कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने पिछले सात वर्ष में तीसरी बार बोनस शेयर जारी किए हैं. साल 2016 में 2:1 पर बोनस शेयर और इसी साल 1:2 बोनस शेयर का ऐलान किया था.
HPCL Bonus Share, Record Date: 1:2 बोनस शेयर का किया ऐलान, एक्स डेट से पहले खरीदना होगा कंपनी का शेयर
शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL)ने बोनस शेयर के लिए शुक्रवार 21 जून 2024 रिकॉर्ड डेट तय की है. आठ जुलाई 2024 के बाद कंपनी द्वारा बोनस शेयर निवेशकों को दिए जाएंगे. 10 रुपए प्रति इक्विटी शेयर होल्डर्स को ये बोनस शेयर मिलेंगे. HPCL का बोनस शेयर का फायदा उठाने के लिए आपको कंपनी का शेयर एक्स डेट से पहले खरीदना होगा. एक्स डेट के बाद कंपनी का शेयर खरीदने वाले निवेशकों को बोनस शेयर का फायदा नहीं मिलेगा. एक्स डेट रिकॉर्ड डेट से पहले आती है.
HPCL Bonus Share, Record Date: 16.50 प्रति शेयर डिविडेंड का किया था ऐलान, नेट प्रॉफिट में आई थी 25 फीसदी की गिरावट
रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक चौथी तिमाही में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर लगभग 25 फीसदी गिरावट दर्ज की गई थी. हालांकि, तिमाही आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 529 करोड़ रुपए से बढ़कर 2840 करोड़ रुपए हो गया है. हिंदुस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड का कामकाजी मुनाफा 2164 करोड़ रुपए से बढ़कर 4213 करोड़ रुपए (5494 करोड़ रुपए अनुमान) रहा है. नतीजे जारी करने के साथ महारत्न पीएसयू ने ₹16.50 प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया था.
HPCL Bonus Share, Record Date: तेजी के साथ बंद हुआ था HPCL का शेयर, सालभर में दिया 115.75 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान HPCL का शेयर BSE पर 14.50 अंको की तेजी के साथ 557.55 रुपए पर बंद हुआ है. वहीं, NSE में ये 2.31 फीसदी उछाल के साथ शेयर 556 रुपए पर बंद हुआ है. HPCL का 52 वीक हाई 594.80 रुपए है. वहीं, 52 वीक लो 239.20 रुपए है. पिछले छह महीने में एचपीसीएल के शेयर ने निवेशकों को 62.22 फीसदी और पिछले एक साल में 115.75 फीसदी रिटर्न दिया है. महारत्न पीएसयू का मार्केट कैप 79.15 हजार करोड़ रुपए है.
09:02 PM IST