L&T को पहली तिमाही में हुआ 2493 करोड़ रुपये का मुनाफा, 3.33 करोड़ शेयरों के बायबैक को मिली मंजूरी
L&T Q1 Results: L&T ने इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 2,493 करोड़ रुपये का कंसो मुनाफा दर्ज किया.
L&T Q1 Results: एल एंड टी का अप्रैल-जून 2023 तिमाही का नतीजा आ गया है. कंपनी ने इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 2,493 करोड़ रुपये का कंसो मुनाफा दर्ज किया. L&T के लिए ये नतीजे 2110 करोड़ के कंसो मुनाफे के अनुमान से बेहतर रहे हैं. पिछले साल की सामान अवधि में कंपनी को 1703 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.
कंसो आय में इजाफा
L&T ने अपनी तिमाही नतीजे में बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कंसोलिडेटेड आय में भी इजाफा आया है. अप्रैल-जून 2023 तिमाही के दौरान कंपनी की आय 47,882 करोड़ रुपये रही है. पिछले साल की समान अवधि में कंपनी की कंसो आय 35,853 करोड़ रुपये रही है.
शेयर बायबैक को मिली मंजूरी
तिमाही नतीजों में L&T ने बताया कि कंपनी बोर्ड ने शेयर बायबैक को भी मंजूरी दी है. टेंडर रूट के जरिए कंपनी 3.33 करोड़ शेयरों को बायबैक करेगी. इस बायबैक के लिए कंपनी बोर्ड ने 3000 रुपये प्रतिशेयर के भाव को मंजूरी दी है.
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Stock Market Closed on 15th November: BSE, NSE पर शुक्रवार को नहीं होगी ट्रेडिंग, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:34 PM IST