दिग्गज कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला ₹7000 करोड़ से ज्यादा का मेगा सरकारी ऑर्डर, स्टॉक 52 Week के टॉप पर
L&T Stock at Record High: मेगा ऑर्डर के ऐलान का असर L&T के शेयरों पर देखने को मिला. एलएंडटी में शुक्रवार (29 सितंबर) को शुरुआती कारोबार में 1.5 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया और शेयर ने 52 हफ्ते का नया हाई बनाया.
L&T Stock at Record High: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी लॉर्सन एंड टुब्रो (Larsen and Toubro) को महाराष्ट्र सरकार के अंतर्गत काम करने वाली सरकारी एजेंसी MMRDA से 7000 करोड़ से ज्यादा का मेगा ऑर्डर मिला है. कंपनी को यह प्रोजेक्ट अंडरग्राउंड टनल प्रोजेक्ट के लिए मिला है. इस मेगा ऑर्डर के ऐलान का असर L&T के शेयरों पर देखने को मिला. एलएंडटी में शुक्रवार (29 सितंबर) को शुरुआती कारोबार में 1.5 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया और शेयर ने 52 हफ्ते का नया हाई बनाया. इस साल अब तक L&T निवेशकों को करीब 45 फीसदी रिटर्न मिल चुका है.
L&T: ₹7000 करोड़ का मेगा ऑर्डर
लॉर्सन एंड टुब्रो (L&T) ने शुक्रवार को शेयर बाजार को बताया कि L&T कंस्ट्रक्शन के हैवी सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट वर्टिकल को मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) से एक मेगा ऑर्डर मिला है. इसके अंतर्गत मुंबई में ऑरेंज गेट (ईस्टर्न फ्री वे) से मरीन ड्राइव कोस्टल रोड के बीच अंडरग्राउंड रोड टनल का डिजाइन व निर्माण करना है. यह प्रोजेक्ट 54 महीने में पूरा किया जाना है. 7000 करोड़ से ज्यादा का ऑर्डर को मेगा ऑर्डर कहते हैं. Larsen & Toubro एक EPC प्रोजक्ट्स, हाईटेक मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज सेक्टर की भारतीय मल्टीनेशनल कंपनी है. यह दुनिया के 50 से ज्यादा देशों में बिजनेस ऑपरेट करती है.
L&T: स्टॉक में दिखा मूवमेंट
L&T को मेगा ऑर्डर मिलने की खबर का असर स्टॉक पर देखने को मिला. BSE पर शुरुआती सेशन में शेयर करीब 1.5 फीसदी से ज्यादा उछलकर 3,057 के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया. यह शेयर का 52 वीक का नया हाई है. इस साल अब तक शेयर में करी 45 फीसदी का उछाल चुका है. वहीं, बीते 1 साल में निवेशकों को L&T में 65 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है. जबकि बीते 5 साल की परफॉर्मेंस देखें तो शेयर 150 फीसदी के आसपास की तेजी पर है. 28 सितंबर 2023 को शेयर 3011.85 पर बंद हुआ था.
30 जून 2023 तक कंपनी का ऑर्डरबुक 4.12 लाख करोड़ रुपए रहा. साथ ही 10 लाख करोड़ का आर्डर पाइपलाइन है. FY24 में अब तक, कंपनी ने 80,000 करोड़ से ज्यादा के ऑर्डर मिले.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें