डायरेक्टर लोकेश कनगराज (Director Lokesh Kanagaraj) की नई फिल्म मास्टर (Master) रिलीज होने को तैयार है. चर्चा है कि यह फिल्म मार्च के अंत में या फिर अप्रैल के शुरू में रिलीज हो सकती है. फिल्म का तीसरा पोस्टर जारी हो चुका है. इस फिल्म में Bigil फेम विजय जोसेफ (Vijay Joseph) खास भूमिका में नजर आ रहे हैं. विजय जोसेफ के साथ सुपर डिलक्स फेम विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) भी इस फिल्म अहम भूमिका में हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Master में पहली बार साउथ के दोनों सुपर स्टार विजय जोसेफ (Thalapathy Vijay) और विजय सेतुपति एक साथ नजर आएंगे. मास्टर का पोस्टर सोशल मीडिया में आते ही ट्रेंड करने लगा है.

इससे पहले फिल्म को दो पोस्टर जारी हो चुके हैं. इन पोस्टरों में केवल विजय जोसेफ को दिखाया गया है. तीसरे पोस्टर में विजय जोसेफ के साथ विजय सेतुपति को बेहत आक्रामक अंदाज में पेश किया गया है. 

 

लोकेश कनगराज एक सफल डायरेक्टर हैं. उनकी दो फिल्में मामंगम और कैथी ब्लॉकबस्टर रही हैं. 

मास्टर में विजय एक प्रोफेसर का किरदार अदा कर रहे हैं. विजय का बीता हुआ समय बहुत ही हिंसा से भरा रहा है. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग कर्नाटक के शिवमोग्गा इलाके में हुई है. यहां फिल्म के कॉलेज वाले हिस्से की शूटिंग हुई है. 

 

विजय सेतुपति इस फिल्म में एक गैंगस्टर के रूप में नजर आएंगे. 

इस फिल्म में दोनों विजय के अलावा शांतनु भाग्यराज, मालविका मोहनन और एंड्रिया जेरेमियाह जैसे कई कलाकार मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे.