Liquor Cheap in Punjab: पंजाब सरकार ने नई आबकारी नीति आज से जारी कर दी है. नई आबकारी नीति के चलते अब पंजाब राज्य में शराब पहले के मुकाबले और सस्ती मिलेगी. पंजाब में अब शराब 30 से 60 फीसदी सस्ती हो जाएगी. इसके पीछे की वजह एक्साइज ड्यूटी में कटौती की है. पंजाब सरकार ने एक्साइज पॉलिसी में बदलाव करने की मंजूरी दे दी है. अब पंजाब में हरियाणा और चंडीगढ़ वाले दाम पर शराब की कीमतें हो जाएंगी. बता दें कि एक्साइज ड्यूटी 350 फीसदी से घटाकर 150 फीसदी कर दी गई है. ऐसा करने के बाद पंजाब में शराब की कीमतें चंड़ीगढ़ के बराबर हो जाएंगी और हरियाणा से 10 से 15 फीसदी सस्ती हो जाएंगी. ये एक्साइज ड्यूटी 1 जुलाई से लागू हो जाएगी और अगले साल यानी 2023 के मई महीने तक लागू रहेगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्य को हो रहा था रेवेन्यू लॉस

बता दें कि यूनियन टेरेटरी चंडीगढ़ पंजाब के पास है और वहां शराब पंजाब के मुकाबले सस्ती मिलती है तो ऐसे में देखा गया है कि पंजाब के लोग चंड़ीगढ़ से शराब खरीदते थे. ऐसे में पंजाब सरकार के राजस्व में काफी नुकसान देखा गया था. इसलिए पंजाब सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाकर पंजाब राज्य में लिकर को सस्ता कर दिया है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

पंजाब में लिकर का क्या है रेट?

बता दें कि पंजाब में बियर की कीमतें 120 रुपए से लेकर 130 रुपए हो जाएगी. जो कि मौजूदा समय में 180 रुपए से लेकर 200 रुपए तक है. लिकर के दाम कम करने से पंजाब सरकार को एक्साइज राजस्व में 40 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है. इसके अलावा अब लकी ड्रा नहीं बल्कि टेंडर के जरिए ठेके दिए जाएंगे.

किन कंपनियों को मिलेगा इसका फायदा

बता दें कि पंजाब सरकार के इस ऐलान के बाद Radico Khaitan, United Spirits, United Breweries, Globus Spirit जैसे शेयरों पर नजर रखनी होगी.