ट्विटर की नई CEO लिंडा याकारिनो ने संभाला कार्यभार, लिखा- ऑफिस का पहला दिन बुक्स पढ़ने में बीता
Twitter की नई CEO लिंडा याकारिनो ने ट्विटर के नए CEO के रूप में ऑफिशियली कार्यभार संभाल लिया है. लिंडा ने अपनी लिंक्डइन प्रोफाइल के बायो में ट्विटर CEO भी अपडेट कर दिया है.
Twitter की नई CEO लिंडा याकारिनो ने ट्विटर के नए CEO के रूप में ऑफिशियली कार्यभार संभाल लिया है. लिंडा ने अपनी लिंक्डइन प्रोफाइल के बायो में ट्विटर CEO भी अपडेट कर दिया है. उन्होंने अपने पहले दिन सिर्फ किताब पढ़कर बिताया. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी.
मेरा ऑफिस का पहला दिन बुक्स पढ़ने में बीता
लिंडा याकारिनो ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर यह भी बताया है कि उन्होंने ऑफिस में उनका पहला दिन कैसे बिताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'मेरा ऑफिस का पहला दिन बुक्स पढ़ने में बीता.'मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मैं ट्विटर में चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के रूप में एक नई पोजीशन शुरू कर रही हूं. मैं लंबे समय से एक उज्जवल भविष्य बनाने के लिए एलन मस्क के विजन से प्रेरित रही हूं.' कृपया बातचीत जारी रखें और मिलकर ट्विटर 2.0 का निर्माण करें.' याकारिनो ने आगे लिखा, मैं इस मंच के भविष्य के लिए उतना ही प्रतिबद्ध हूं. आपकी प्रतिक्रिया उस भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है। मैं यहां इन सभी के लिए हूं. आइए बातचीत जारी रखें और ट्विटर 2.0 का निर्माण करें. मस्क चीन के वीचैट की तरह प्लेटफॉर्म को एक्स, सब कुछ ऐप में बदलने के लिए लिंडा यासरिनो के साथ काम करने की उम्मीद कर रहे हैं. जानें लिंडा का करियर लिंडा यासरिनो ने पेन स्टेट यूनिवर्सिटी की छात्रा हैं. वे NBC यूनिवर्सल मीडिया LLC में ग्लोबल एडवरटाइजिंग एंड पार्टनरशिप्स की चेयरमैन थीं. यह प्लेटफॉर्म विज्ञापनदाताओं को सभी स्क्रीन और फॉर्मेट में ऑडियंस तक पहुंचने में मदद करता है. उनके काबिलियत के कारण ही एपल, गूगल जैसे ब्रांड्स के साथ NBC की कमर्शियल पार्टनरशिप है. लिंडा अपने काम की वजह से फॉर्च्यून और फोर्ब्स लिस्ट में प्रभावशाली और शक्तिशाली महिला चुनी जा चुकी हैं.