LIC Share Price: देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड (LIC) का शेयर सोमवार (5 फरवरी) को पहली बार 1,000 के स्तर को पार कर गया. कारोबार के दौरान शेयर ने 1,027.95 का ऑलटाइम हाई बनाया. एलआईसी के शेयर (LIC Share) में धुआंधार तेजी से कंपनी का मार्केट कैप 6 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया. इंश्योरेंस कंपनी 8 फरवरी को दिसंबर तिमाही (Q3FY24) के नतीजे जारी करेगी.

LIC ने SBI को पछाड़ा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर (LIC Share Price) में रिकॉर्ड तेजी से, एलआईसी भारतीय स्टेट बैंक को पछाड़कर भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम (PSU) बन गया है. एसबीआई का मार्केट कैप 5.77 लाख करोड़ रुपये है. हाल ही में, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एलआईसी (LIC) को 24 जनवरी, 2025 तक एचडीएफसी बैंक में 9.99% हिस्सेदारी हासिल करने की मंजूरी दी. वर्तमान में, एलआईसी के पास प्राइवेट बैंक में 5.19% हिस्सेदारी है.

ये भी पढ़ें- Railway Stock लेकर आई बड़ी खबर, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी को पसंद, सिर्फ 6 महीने में दिया 103% रिटर्न

LIC Share Listing

बता दें कि एलआईसी का शेयर (LIC Share) मई 2024 में स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हुआ था. शेयर का प्राइस बैंड 949 रुपये प्रति शेयर था, लेकिन यह 8 फीसदी डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ था. तब से, यह कभी भी 1,000 रुपये की ऊंचाई तक नहीं पहुंच सका, लेकिन सोमवार को इसने 1,000 के स्तर को पार लिया.

LIC Share Performance

इंश्योरेंस कंपनी (LIC Share Price) का शेयर 1 हफ्ते में 10 फीसदी, 1 महीने में 20 फीसदी और 3 महीने में 66 फीसदी से ज्यादा उछला है. 1 साल में शेयर का रिटर्न 69 फीसदी रहा. 29 मार्च 2023 को एलआईसी का शेयर 52 वीक के निचले स्तर 530.20  पर था. वहां से आज के ऑलटाइम हाई तक इसका उछाल 93.88 फीसदी है.

ये भी पढ़ें- Defence Stock को महारत्न कंपनी से मिला बड़ा ऑर्डर, Q3 में मुनाफा 51% उछला, 1 साल में दिया 303%का दमदार रिटर्न