देश की सबसे बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज लिमिटेड (LTTS) में हिस्सेदारी बढ़कर 5% से अधिक हो गई है. एलटीटीएस, कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (L&T) की सब्सिडियरी है. सोमवार को एलआईसी (LIC) का शेयर 0.31 फीसदी बढ़कर 549.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ.

LTTS में LIC की हिस्सेदारी 5% के पार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एलआईसी ने सोमवार को स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि उसने ये शेयर ओपन मार्केट के जरिए खरीदे हैं. एलआईसी की एलटीटीएस में हिस्सेदारी 21 अप्रैल, 2023 को 5% के पार हो गई. शेयरों का अधिग्रहण 20 अक्टूबर, 2021 से 21 अप्रैल, 2023 के दौरान 4,140.67 रुपये प्रति शेयर के एवरेज कॉस्ट पर किया गया.

ये भी पढ़ें- फिर मिलेगा कमाई का मौका! आने वाला है 7,000 करोड़ का आईपीओ, सेबी ने इन दो कंपनियों को दी हरी झंडी

कंपनी का बिजनेस

LTTS एक इंजीनियरिंग सर्विसेज प्रोवाइडर है, जो ट्रांसपोर्टेशन, इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स, टेलीकॉम और  मेडिकल डिवाइस जैसे क्षेत्रों में कंपनियों को इंजीनियरिंग, रिसर्च एंड डेवलपमेंट और डिजिटलाइजेशन सॉल्यूशन प्रदान करता है.

ये भी पढ़ें- बायोफ्लॉक से बिना तालाब के पालें मछली, कमाएं लाखों

L&T टेक्नोलॉजी सर्विसेज का शेयर

सोमवार को एलएंडटी टेक्नोलॉजी का शेयर 1.34 फीसदी बढ़कर 3,432 रुपये के भाव पर बंद हुआ. एक महीने में शेयर ने 1.66% का रिटर्न दिया है. वहीं, 6 महीने और एक साल में शेयर क्रमश: 3.68% और 14.43% गिरा है.

वहीं, एलआईसी का स्टॉक हल्की बढ़त के साथ 549.70 के स्तर पर बंद हुआ है. एक महीने में शेयर में 1 फीसदी की बढ़त रही, जबकि एक वर्ष में शेयर में 37% से ज्यादा की गिरावट रही है.

ये भी पढ़ें- Government Scheme: सरकारी मदद से बनाएं अपनी गौशाला, गाय खरीदने के लिए सरकार देगी आधी रकम

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें