LIC Q4 Results: देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी का मुनाफा 466% बढ़ा, ₹3/शेयर डिविडेंड का ऐलान
LIC Q4 Results: चौथी तिमाी में एलआईसी का मुनाफा 466 फीसदी बढ़कर 13,428 करोड़ रुपये रहा है जो कि एक साल पहले समान तिमाही में 2,371 करोड़ रुपये था.
LIC Q4 Results: देश की सबसे इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) ने मार्च तिमाही का नतीजा जारी कर दिया है. चौथी तिमाी में एलआईसी का मुनाफा 466 फीसदी बढ़कर 13,428 करोड़ रुपये रहा है जो कि एक साल पहले समान तिमाही में 2,371 करोड़ रुपये था. बीमा कंपनी ने बेहतर नतीजे के बाद निवेशकों को खुश कर दिया. कंपनी ने 3 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है.
बीमा कंपनी का नेट प्रीमियम इनकम मार्च तिमाही के दौरान 0.12 फीसदी गिरावट के साथ 1.32 लाख करोड़ रुपये रही है. एक साल पहले समान तिमाही में यह 1.44 लाख करोड़ रुपये थी. वहीं मार्च तिमाही में एलआईसी का सॉल्वेंसी रेश्यो 0.02 फीसदी चढ़कर 1.87 फीसदी रहा. एक साल पहले समान तिमाही यह 1.85% रहा था.
ये भी पढ़ें- Honda City और Amaze होने जा रही महंगी, अगले महीने से इतनी बढ़ जाएंगी कीमतें
Business Idea: 2 लाख में शुरू करें बेबी डायपर का बिजनेस, सालाना कमाएं ₹14 लाख
3 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान
रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, एलआईसी ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए प्रत्येक 10 रुपये के फेस वैल्यू पर 3 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है.
साथ ही, एलआईसी ने डिविडेंड पेमेंट की पात्रता निर्धारित करने के लिए 21 जुलाई, 2023 को रिकॉर्ड तिथि के रूप में निर्धारित किया. डिविडेंड एजीएम में शेयरधारकों द्वारा घोषणा के अधीन है.
एलआईसी की वार्षिक आम बैठक (AGM) 22 अगस्त, 2023 को आयोजित की जाएगी. इस एजीएम में मंजूरी के बाद एलआईसी वित्त वर्ष 23 के लिए फाइनल डिविडेंड का भुगतान करेगी. पिछले साल अगस्त में एलआईसी ने प्रति शेयर 1.50 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की थी.