LIC Q1 results: पहली तिमाही में एलआईसी को हुआ भारी मुनाफा, नेट प्रॉफिट ₹2.94 करोड़ से बढ़कर हुआ ₹682.89 करोड़
LIC Q1 results: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने जून तिमाही में 682.89 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया. एक साल पहले की समान अवधि में 2.94 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था.
LIC Q1 results: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने शुक्रवार को अपने जून तिमाही के नतीजों को जारी किया. तिमाही नतीजों में कंपनी के नेट प्रॉफिट में कई गुना उछाल देखने को मिला. बीमा कंपनी ने वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 682.89 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया. हाल ही में अपना आईपीओ लेकर आई जीवन बीमा कंपनी को एक साल पहले की समान अवधि में 2.94 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था.
बीमा प्रीमियम बढ़ा
एलआईसी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि जून तिमाही के लिए बीमा कंपनी का प्रथम वर्ष का प्रीमियम 7,429 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले की समान अवधि में 5,088 करोड़ रुपये था.
जून तिमाही में बीमा कंपनी LIC की कुल इनकम 1,68,881 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,54,153 करोड़ रुपये थी. फाइलिंग में बताया गया कि पिछली मार्च तिमाही के साथ तुलना करने पर, प्रदर्शन मापदंडों के अनुसार नीचे था.
पिछली तिमाही में कितना था प्रॉफिट
मार्च तिमाही में एलआईसी का नेट प्रॉफिट 2,371 करोड़ रुपये था. वहीं बीमा कंपनी का प्रथम वर्ष का प्रीमियम 14,614 करोड़ रुपये और कुल आय 2,11,451 करोड़ रुपये रही थी.
बेंचमार्क सेंसेक्स पर एलआईसी के शेयर शुक्रवार को 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 682.15 रुपये पर बंद हुए.