LIC ने पेश किए दमदार तिमाही नतीजे, 10 फीसदी बढ़ा मुनाफा, कल शेयर पर रखें नजर
LIC Q1 Results: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने बताया कि जून तिमाही में कंपनी को 10,461 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 10 फीसदी बढ़ा है.
LIC Q1 Results: बाजार बंद होने के बाद देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी LIC ने दमदार तिमाही नतीजों को जारी किया है. एक्सचेंज फाइलिंग में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने बताया कि जून तिमाही में कंपनी को 10,461 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 10 फीसदी बढ़ा है. जून, 2023 की तिमाही में LIC को 9,543.71 करोड़ रुपये का मुनाफा हुई था.
कंपनी की आय बढ़ी
LIC ने गुरुवार को एक्सचेंज फाइलिंग में तिमाही नतीजों का ऐलान किया है. कंपनी ने बताया कि जून 2024 तिमाही के दौरान बीमा कंपनी की टोटल इनकम बढ़कर 2,10,910 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 1,88,749 करोड़ रुपये थी.
Performance Update for April - June (Q1) of FY 2024-25#LIC pic.twitter.com/g7I6mPA0I6
— LIC India Forever (@LICIndiaForever) August 8, 2024
फर्स्ट ईयर प्रीमियम से बढ़ी कमाई
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
जून तिमाही के दौरान, फर्स्ट ईयर प्रीमियम बढ़कर 7,470 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 6,811 करोड़ रुपये था. बीमा कंपनी ने रिल्यूल प्रीमियम से 56,429 करोड़ रुपये कमाए, जबकि एक साल पहले यह 53,638 करोड़ रुपये था.
जून तिमाही में LIC की निवेश से शुद्ध आय बढ़कर 96,183 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल समान तिमाही में 90,309 करोड़ रुपये थी. पिछली तिमाही में LIC का सॉल्वेंसी मार्जिन (दावे के भुगतान की क्षमता) अनुपात बढ़कर 1.99 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1.89 प्रतिशत था.
LIC Share Price
बीमा कंपनी के शेयर की बात करें तो गुरुवार को कारोबार बंद होने पर ये 0.45 अंक की तेजी के साथ 1124 रुपये पर बंद हुआ था. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में निवेशकों को 74 फीसदी का रिटर्न और 6 महीने में 1.70 फीसदी का रिटर्न मिला है. इसका 52 वीक हाई 1,222 रुपये और 52 वीक लो 597.35 रुपये है.
09:52 PM IST