Lemon Tree Hotels Share Price: भारत की सबसे बड़ी होटल चेन में से एक लेमन ट्री होटल्स (Lemon Tree Hotels) ने उत्तराखंड के देहरादून में 55 कमरों वाली प्रॉपर्टी के लिए लाइसेंस समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. कंपनी के ब्रांड Keys Prima by Lemon Tree Hotels के तहत संचालित होटल वित्त वर्ष 2027 तक शुरू होने की उम्मीद है. कंपनी के शेयर का भाव (Lemon Tree Hotels Share Price) 122 रुपये है.

55 रूम वाले होटल के लिए करार किया

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने कहा कि लेमन ट्री होटल्स के Keys Prima में 55 फर्निश्ड कमरे, एक रेस्तरां, बार, बैंक्वेट हॉल, मीटिंग रूम और कई अन्य पब्लिक प्लेस शामिल होंगे.  कंपनी ने कहा कि होटल की देखरेख कार्नेशन होटल्स प्राइवेट लिमिटेड (Carnation Hotels Private Limited) द्वारा की जाएगी, जो एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी और लेमन ट्री होटल्स लिमिटेड की मैनेजमेंट एंटिटी है.

ये भी पढ़ें- नई तकनीक से करें केले की खेती, 60 दिन पहले तैयार होगी फसल, बढ़ेगा मुनाफा

लेमन ट्री होटल्स (Lemon Tree Hotels) ने कहा कि देहरादून में जॉली ग्रांट हवाई अड्डा संपत्ति से लगभग 40 किलोमीटर दूर है और देहरादून रेलवे स्टेशन सिर्फ 13 किलोमीटर दूर स्थित है.

Lemon Tree Hotels ने 49 कमरों के साथ साल 2004 में कामकाज की शुरुआत की. वर्तमान में इसके 58 डेस्टिनेशन पर 92 होटल्स हैं, जिनमें कुल 8600 कमरे हैं. पाइपलाइन ऑपरेशनल होने के बाद लेमन ट्री होटल कुल 12800 कमरों का संचालन करेगा. यह 93 डेस्टिनेशन में 146 होटल्स के लिए होगा. लेमन ट्री होटल 7 ब्रांड के साथ रूम सर्विस ऑफर करती है. भारत के बाहर दुबई में 2019 में और भूटान में 2020 में होटल की शुरुआत की गई. अब इसमें नेपाल भी शामिल हो गया है.

Lemon Tree Share Return

लेमन ट्री होटल्स (Lemon Tree Share Price) का शेयर निवेशकों का तगड़ा मुनाफा दिया है. 6 महीने में शेयर 52 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. इस साल अभी तक शेयर 45 फीसदी से ज्यादा उछला है. वहीं, 1 साल का रिटर्न 46.55 फीसदी रहा.