Lemon Tree Hotels ने 99 कमरों के लिए किया अग्रीमेंट, 7 दिनों से शेयर में तेजी; शुक्रवार को रखें नजर
Lemon Tree Hotels ने गुजरात के जूनागढ़ और नेपाल में दो प्रॉपर्टी के लिए अग्रीमेंट किया है. कुल 99 कमरों के लिए लिए करार हुआ है. यह शेयहर 7 दिनों से लगातार तेजी के साथ बंद हो रहा है.
होटल इंडस्ट्र की कंपनी Lemon Tree Hotels ने दो नई होटल प्रॉपर्टी के लिए लाइसेंस ऑफ अग्रीमेंट किया है. एक प्रॉपर्टी गुजरात के जूनागढ़ में है और दूसरी प्रॉपर्टी नेपाल के चितवन में है. लेमन ट्री होटल जूनागढ़ में 64 कमरे हैं. इसके अलावा रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हॉल, मीटिंग रूप और पब्लिक एरिया है. FY25 तह यह ऑपरेशनल हो जाएगा. नेपाल वाली प्रॉपर्टी में 34 कमरे होंगे. कुल 99 कमरों का अग्रीमेंट हुआ है. यह शेयर 123 रुपए (Lemon Tree Hotels Share Price) पर है.
नेपाल की प्रॉपर्टी इसी फिस्कल ऑपरेशनल होने की उम्माीद
नेपाल के चितवन में Lemon Tree Resort के नाम से अग्रीमेंट हुआ है. इसमें 35 कमरे होंगे. इसके अलावा एक बैंक्वेट हॉल, मीटिंग रूम और पब्लिक एरिया होगा. यह इसी वित्त वर्ष में ऑपरेशनल हो जाएगा. लेमन ट्री होटल की सब्सिडियरी कार्नेशन होटल्स प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से इसका संचालना किया जाएगा.
7 दिनों से जारी है Lemon Tree Hotels Share में तेजी
लेमन ट्री एक स्मॉलकैप होटल स्टॉक है. गुरुवार को यह शेयर 4 फीसदी के उछाल के साथ 123 रुपए पर बंद हुआ. बीते सात कारोबारी सत्रों से लगातार यह शेयर तेजी के साथ बंद हो रहा है. इस स्टॉक को लेकर ब्रोकरेज और एक्सपर्ट काफी बुलिश हैं.
8600 कमरों का स्ट्रेंथ
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
2 साल में 355% रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर Railway PSU पर आई बड़ी खबर, रेलवे से मिला ₹295 करोड़ का ऑर्डर
Lemon Tree Hotels ने 49 कमरों के साथ साल 2004 में कामकाज की शुरुआत की. वर्तमान में इसके 58 डेस्टिनेशन पर 92 होटल्स हैं, जिनमें कुल 8600 कमरे हैं. कई प्रॉपर्टी के साथ बातचीत जारी है. पाइपलाइन ऑपरेशनल होने के बाद लेमन ट्री होटल कुल 12800 कमरों का संचालन करेगा. यह 93 डेस्टिनेशन में 146 होटल्स के लिए होगा. लेमन ट्री होटल 7 ब्रांड के साथ रूम सर्विस ऑफर करती है. भारत के बाहर दुबई में 2019 में और भूटान में 2020 में होटल की शुरुआत की गई. अब इसमें नेपाल भी शामिल हो गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:47 PM IST